अर्बन नक्सल का शिगूफा अभी छोड़ा गया था और अब ‘अर्बन नक्सलियों’ की लिस्ट आ गई है। जिसे मजाक में नहीं गंभीरता से लिया जाना चाहिए।

क्योंकि इस लिस्ट में करीब सभी उन पत्रकारों का नाम है जो सरकार की नीतियों पर लगातार सवाल करते हैं।

इस लिस्ट में राजनेताओं के भी नाम हैं जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी से लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री  ममता बनर्जी का नाम शामिल है।

इस लिस्ट में पत्रकार अभिसार शर्मा का भी नाम है ।

जिन्होंने सोशल मीडिया पर गृह मंत्रालय से शिकायत कर कार्यवाई करने की गुहार लगाई है।

अभिसार शर्मा ने लिखा- क्या दिल्ली पुलिस और गृहमंत्रालय इस मामले संज्ञान में लेंगे। कैसे पत्रकारों को आतंकवादियों से ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है।

क्या वो दैनिक भारत के एडमिन को गिरफ्तार करेंगें। अभिसार ने आगे लिखा कि क्या इनपर कार्रवाही न करके आप लोगों की जान जोखिम नही डाल रहे?

इस खबर में लिखा गया है की ये तमाम अर्बन नक्सली अलग अलग भेष में है, कोई लेखक बना फिरता है, कोई वकील बना फिरता है, कोई बुद्धिजीव, कोई सोशल मीडिया पर, कोई फिल्म्बाजी में, सब अलग अलग जगहों पर घुसे हुए खूंखार अर्बन नक्सली है।
ये कुछ इस प्रकार है अर्बन नक्सलियों की ये पहली लिस्ट है, अभी और भी लिस्ट जारी होनी बाकि है, ये तमाम अर्बन नक्सली बेहद खूंखार है, और सबका ट्रैक रिकॉर्ड एक जैसा है।

बता दें कि दक्षिणपंथियों ने अर्बन नक्सल का शब्द उन सामजिक कार्यकर्ताओं के लिए दिया था जिन लोगों की पिछले दिनों गिरफ़्तारीयां हुई है।

सामाजिक कार्यकर्ताओं को ‘नक्सली’ कहने वाला मीडिया अमित शाह को ‘हत्यारा’ क्यों नहीं कहता, उनपर भी हत्या का आरोप है : कन्हैया

इस तरह की ख़बर नफरत फ़ैलाने वाली है, जिस लिस्ट में बीजेपी विरोधी लोगों के ही नाम हैं।

अब देखना ये होगा कि दिल्ली पुलिस इस मामले को कितनी गंभीरता से लेती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here