UPA में पेट्रोल के बढ़े दाम को इकॉनमी का ‘विनाश’ बताने वाले बाबा मोदीराज में इसे ‘विकास’ मानते हैं क्या

पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। शुक्रवार की सुबह पेट्रोल-डीज़ल के दामों में एक बार फिर इज़ाफा देखने को मिला। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल के दामों में 22 पैसे/लीटर की बढ़ोतरी हुई, तो वहीं डीज़ल के दाम 28 पैसे/लीटर बढ़े।

इस बढ़त के साथ शुक्रवार को राजधानी में पेट्रोल की कीमत 78.52 प्रति/लीटर तो वहीं डीज़ल की कीमत 70.21 प्रति/लीटर हो गई है। दिल्ली के अलावा मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल की कामतों में इज़ाफ़ा हुआ है। मुंबई में पेट्रोल 21 पैसे की बढ़त के साथ 85.93 रुपए प्रति/लीटर तो वहीं डीजल में 30 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 74.54 प्रति/लीटर रुपए पहुंच गया है। इससे पहले गुरुवार को पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी।

पेट्रोल-डीज़ल के दामों में रिकॉर्ड तोड़ हो रही इस बढ़ोतरी से जनता बेहाल है। लेकिन इसको लेकर देश में वह हाहाकार देखने को नहीं मिल रहा जो मनमोहन सरकार में देखने को मिला था। क्या नेता और क्या अभिनेता, तेल की बढ़ती कीमतों ने तो योग गुरु बाबा रामदेव की जेब तक में आग लगा दी थी।

उस वक्त बाबा रामदेव ने तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर तत्कालीन यूपीए सरकार को जमकर कोसा था। यहां तक कि उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अनर्थशास्‍त्री तक कह डाला था। उन्होंने कहा था कि मनमोहन सरकार ने तेल के दाम बढ़ाकर महंगाई का बोझ कई टन बढ़ा दिया है, जिसके नीचे आज जनता दबती चली जा रही है।

मनमोहन सरकार में मंहगाई को ‘डायन’ बताने वाला मीडिया आज ‘पेट्रोल’ के बढ़ते दामों पर ख़ामोश हैः आशुतोष

अब मौजूदा वक्त में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिसको लेकर एक बार फिर बाबा रामदेव को याद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस मुद्दे पर बाबा की टिप्पणी का इंतेज़ार कर रहे हैं।

इसी क्रम में कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने बाबा की एक वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “मंहगाई,पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों को लेकर UPA सरकार को कोसने वाले व्यापारी बाबा रामदेव आज पेट्रोल 84.30 व डीजल 74.06 रु. पर मोदी सरकार को लेकर खामोश क्यों हैं”?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here