बीजेपी नेताओं की बदज़ुबानी थमने का नाम ही नहीं ले रही। आए दिन बीजेपी नेताओं के विवादित बोल सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी क्रम में अब मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह का आपत्तिजनक बयान सामने आया है।

बीजेपी मंत्री ने शिक्षक दिवस के मौके एक कार्यक्रम के दौरान ट्रांसजेडर्स पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर गुरु के सम्मान में आपने तालियां नहीं बजाई तो अगले जन्म में घर-घर जाकर तालियां बजानी पड़ेंगी।

उन्होंने कहा कि अभी मैं देख रहा हूं कि यहां पर कुछ लोग सिर्फ तालियां बजाने का दिखावा कर रहे हैं, आप जानते हैं कि गुरु गोविंद ईश्वर से भी बड़े हैं। अगर आप उनके सम्मान में तालियां नहीं बजा सकते तो अगले जन्म में आपको लोगों के घर-घर जाकर तालियां बजानी पड़ेगी। इसके बाद कार्यक्रम में मौजूग लोगों ने जोरदार तालियां बजाईं।

विजय शाह के इस अटपटे बयान पर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव  ने तंज़ कसा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “ठोंको ताली, जियों गुरु…! ये नमूने नागपुर की फ़ैक्टरी में ही बन सकते है”।

यह कोई पहला मामला नहीं है जब कुंवर विजय शाह ने कोई आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इससे पहले 2013 में मध्य प्रदेश सरकार में आदिमजाति कल्याण मंत्री के पद पर रहते हुए भी विजय शाह ने एक कार्यक्रम में महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था।

उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि लगता है कि झाबुआ में एक के साथ एक फ्री मिलता है। उन्होंने पंडाल में बैठी लड़कियों की ओर इशारा करते हुए यहां तक कह डाला, `पहला-पहला मामला कोई नहीं भूलता।

शाह यहीं नहीं रुके थे, उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी के बारे में बात करते हुए कहा था कि एक बार मैंने शिवराज जी की पत्नी से कहा कि भइया के साथ तो रोज़ जाती हो, कभी देवर के साथ भी चली जाया करो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here