सत्ता में आने से पहले प्रधानमंत्री ने सीमा पर सुरक्षा का वादा किया था लेकिन उनके किए वादे का परिणाम तो कुछ और ही दिख रहा है। बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को मार दिया गया।

ये पहली बार नहीं है जब बिना किसी जंग के किसी को ऐसे मार दिया गया हो। मोदी सरकार के कार्यकाल में कई जवान ऐसे ही अपनी जान गँवा चुके हैं।

इस मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुवेदी ने ट्विटर के जरिए कहा ‘और इस बेशर्म सरकार ने चुप्पी साध रखी है। सीमा पार बैठे कायर पर कोई प्रतिक्रिया दे पा रही है।’

सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए प्रियंका ने प्रधानमंत्री के छप्पन इंच का सीना वाले बयान पर तंज कसते हुए लिखा- ‘यह छप्पन इंच का सीना नहीं है सिर्फ ज़ुबान है।

50 वर्षीय बीएसएफ जवान नरेंद्र कुमार मंगलवार को लापता थे और तकरीबन 6 घंटे बाद भारत-पाक बाड़ के आगे से उनका शव बरामद किया गया।

रुपया-पेट्रोल-डीज़ल सरकार के हाथ से निकल गए, अब कहीं ‘विकास के पापा’ अपना झोला लेकर बाहर न निकल जाएं

शहीद जवान हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला था। हेड-कॉन्स्टेबल कुमार के शरीर में तीन गोलियों के निशान मिले। घटना के बाद सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here