बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जहां बीजेपी को आगामी लोकसभा चुनाव में 2014 से भी ज्यादा सीटें मिलने का दावा कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस उनके इस दावे के उलट 2019 में बीजेपी की हार की बात कहती नज़र आ रही है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शकील अहमद ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि बीजेपी को अब बांग्लादेश-पाकिस्तान, शमशान-क़ब्रिस्तान और हिन्दु-मुसलमान का झगड़ा नहीं जितवा सकता।

उन्होंने कहा कि काठ की हांडी बार-बार चूल्हे पर नहीं चढ़ती। यानी अब इन सब बेकार के मुद्दों से बीजेपी जनता को गुमराह नहीं कर सकती।

कांग्रेस नेता ने कहा कि 2019 में बीजेपी की हार के कई कारण होंगे। मोदी सरकार अपने शासनकाल में सभी मोर्चों पर नाकाम साबित हुई है। सरकार नौजवानों को रोज़गार देने में नाकाम रही, किसानों की बदहाली के लिए भी मोदी सरकार ज़िम्मेदार है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सीमा सुरक्षा के मुद्दे पर भी पूरी तरह नाकाम रही है। चीन और पाकिस्तान आए दिन सीमा पर सीज़फायर का उल्लंघन कर रहे हैं। सीमा पर हमारे जवान मारे जा रहे हैं।

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई बच्चों की मौत का ज़िक्र करते हुए शकील अहमद ने कहा कि ऑक्सीजन के बिना सैकड़ों बच्चों की मौत भी बीजेपी की हार का कारण होगी।

इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने राफ़ेल और नोटबंदी को घोटाला बताते हुए कहा कि मोदी सरकार के शासनकाल में राफ़ेल और नोटबंदी जैसे बड़े घोटाले हुए, जो बीजेपी की हार का करण बनेंगे।

बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में अमित शाह ने दावा किया था कि बीजेपी को आगामी लोकसभा चुनाव में 2014 से भी ज्यादा सीटें मिलेंगी। उन्होंने बैठक में अजेय भाजपा का नारा भी दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here