पत्रकार गौरी लंकेश के हथियारों की जांच को लेकर महाराष्ट्र की भाजपा सरकार कई आरोपों का सामना कर रही है। उस पर आरोप है कि वो शक के दायरे में आए भगवा संगठनों को बचाना चाहती है।

अब कर्नाटक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने भी ऐसा ही आरोप महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दल (एटीएस) पर लगाया है।

बता दें, कि सितम्बर 2017, में पत्रकार गौरी लंकेश की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या उनके बेंगलुरु स्तिथ घर में ही की गई थी। कर्नाटक पुलिस को उनके हत्यारों का कनेक्शन महाराष्ट्र के भगवा संगठनों से जुड़ता दिखाई दिया जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने इसकी जांच शुरू की।

IndiaScoops.com ने अपनी खबर में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि महाराष्ट्र की भाजपा सरकार एटीएस के ऊपर दबाव बना रही है कि वो इस मामले की जांच धीरे करें।

कर्नाटक के एसआईटी प्रमुख बी.के सिंह ने कहा है कि उन्हें अखबार पढ़कर पता चला कि महाराष्ट्र एटीएस को इस मामले में एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। लेकिन महाराष्ट्र एटीएस ने अभी तक हमें इस मामले में कुछ नहीं बताया है।

बता दें, कि महाराष्ट्र एटीएस को ये मोटरसाइकिल उस छापे में बरामद हुई है जिसमें उसने भगवा संगठनों से जुड़ें कई लोगों पर छापा मारा था। इसमें हथियार और बम भी बरामद हुए थे।

IndiaScoops.com ने कर्नाटक एसआईटी के सूत्रों को हवाले से बताया है कि महाराष्ट्र एटीएस इस मामले में जानकारी सांझा करने में अनिच्छुक दिखाई दे रही है। और जानकारी ना देने के बदले वो अजीबोगरीब बहाने बना रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here