पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमत और डॉलर के मुकाबले रुपए में आई गिरावट को लेकर विपक्ष लगातार सत्ताधारी मोदी सरकार पर हमलावर है। इसी कड़ी में अब बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने इस मुद्दे पर पीएम मोदी के पुराने बयान को याद करते हुए उनपर निशाना साधा है।

उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी को अपने पुराने वीडियोज़ देखने चाहिए। जिसमें वह पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों और रुपए के गिरते स्तर लिए सरकार को ज़िम्मेदार ठहराते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कमज़ोर बताया करते थे।

कांग्रेस नेता ने कहा कि आज मोदी सरकार के शासनकाल में पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं और रुपया तेज़ी से पाताल की ओर जा रहा है। लेकिन मोदी जी ख़ुद को कमज़ोर नहीं बता रहे। उनके पुराने बयानों के हिसाब से उन्हें देश का सबसे कमज़ोर प्रधानमंत्री होना चाहिए।

साथ ही शक्ति सिंह गोहिल ने यह भी कहा कि यूपीए सरकार में जब भी कच्चे तेल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में बढ़ती थी तो जनता को राहत देने के लिए टैक्स कम कर दिए जाते थे। लेकिन मोदी सरकार में कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद टैक्स नहीं घटाए गए।

कांग्रेस नेता ने कहा कि अब कच्चे तेल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में थोड़ी बढ़ी है तो सरकार को चाहिए कि टैक्स को कम कर दे। लेकिन सरकार ऐसा करेगी नहीं, क्योंकि उसे लगता है कि वो जो कुछ भी कर रही है वह सही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को यह अहंकार ले डूबेगा।

बता दें कि 2014 आम चुनावों से पहले नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमत और डॉलर के मुकाबले रुपए के गिरते स्तर को लेकर तत्कालीन यूपीए सरकार के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here