आज केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी दौरे पर थीं। इस दौरान एक दलित समुदाय की पीड़ित बेटी बीजेपी नेता की शिकायत लेकर सामने आ गई। पीड़िता का कहना है उसकी जमीन पर बीजेपी नेता राजेश मसाला के कहने पर प्रशासन ने उसकी ज़मीन और शौचालय दोनों उजाड़ दिया जबकि ये हमारी पुशतैनी ज़मीन है। स्मृति ईरानी ने पीड़िता को दिलासा दिया की उसकी बात को सुना जायेगा।

स्मृति ईरानी रायपुर फुलवारी दलित बस्ती पहुंची हुई थी। इस बीच उनके पास एक लड़की अपनी शिकायत लेकर आ गई कि उसकी ज़मीन बीजेपी नेता ने साजिश करके, प्रशासन से कहकर वहां बने शौचालय को उजाड़ दिया है।

इस बात पर स्मृति ईरानी ने कहा कि तुम्हारी बात सुन ली गई है, तुम्हारी समस्या के निवारण हो जायेगा।

वहीं पीड़िता का कहना था कि मेरी ज़मीन पर बारात घर न बने हमें स्वीकार है, हमारे लिये शौचालय ज्यादा जरूरी है। यहां पर जब बस्ती बन जायेगी तो हम शौच के लिये बाहर तो जायेगें नहीं।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी जहां देशभर में शौचालय बनाने की मुहीम चला रहे है वहीँ उनके अपनी पार्टी के नेता शौचालय हटवाने में लगे हुए है।

अगर इसी तरह चलता इन सब मामलों को देखकर लगता है की उनके अपनी पार्टी के नेता उनकी कितना सुनते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here