व्यापमं घोटाला मामले में जेल जा चुके शिवराज सरकार के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की बीजेपी में फिर से वापसी हो सकती है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी उन्हें टिकट दे सकती है।

दरअसल, लक्ष्मीकांत शर्मा ने मंगलवार को सिरोंज में सीएम शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा में मंच साझा किया। उन्होंने मंच से ही सीएम की जमकर तारीफ भी की। इसके बाद से ही लक्ष्मीकांत शर्मा की वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं।

इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है। उन्होंने चुटकी लेते हुए लक्ष्मीकांत शर्मा को शिवराज सिंह चौहान की अमानत बताया।

शिव’राज’ में 45 लाख युवा बेरोजगार घूम रहे हैं 17 हज़ार किसान आत्महत्या कर चुके है, यही विकास है?

ट्विटर के ज़रिए कमलनाथ ने कहा, ‘व्यापम घोटाले में जमानत पर मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा शिवराज की अमानत है। जमानतदार, ‘राज की बात कह दूं तो जाने महफिल में फिर क्या हो। ‘अमानतदार,’राज खुलने का तुम पहले जरा अंजाम सोच लो, इशारों को अगर समझो, राज को राज रहने दो।’

एक अन्य ट्वीट करते हुए कमलनाथ ने लिखा ‘जमानतदार अमानतदार छुपाते हैं एक-दूसरे के राज, अब 28 नवंबर को जनता खत्म कर देगी घोटालेबाजों का साम्राज्य।’

MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में खत्म हुई मोदी लहर! सर्वे में कांग्रेस को बहुमत, BJP की बुरी हार

कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट के साथ एक विडियो भी शेयर किया है, जिसमें शिवराज के साथ शर्मा साफ नजर आ रहे हैं। इस विडियो में ‘राज की बात कह दूं, तो’ गाने को अपलोड किया गया है।

वहीं आम आदमी पार्टी के नेता अंकित लाल ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर सीएम शिवराज के साथ लक्ष्मीकांत शर्मा की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “शिवराज सिंह चौहान व्यापम के आरोपी, पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के साथ। व्यापम वालों का मध्यप्रदेश भाजपा में व्यापक प्रभाव है”।

ग़ौरतलब है कि पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की वापसी की अटकलों के साथ ही चुनाव लड़ने की संभावनाएं एक बार फिर तेज़ हो गई हैं। पिछले चुनाव में लक्ष्मीकांत शर्मा व्यापमं मामले की वजह से चुनाव हार गए थे। उन्हें पार्टी से निष्कासित भी कर दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here