उन्नाव पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे के मामले में लगातार नए ख़ुलासे सामने आ रहे हैं। जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ उसका नंबर छुपाने से लेकर सुरक्षाकर्मियों द्वारा जेल में बंद आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर तक पीड़िता की मुख़बिरी करने तक कई बातें इस मामले में सामने आ चुकी हैं।

लेकिन अभी तक इस मामले में ऐसी कोई भी बात सामने नहीं आई है, जिससे इसको सांप्रदायिक रंग दिया जा सके। यानी हर मामले में सांप्रदायिक एंगल ढ़ूंढने वाले चैनलों के लिए ये बुरी ख़बर है। इस पूरी घटना में कहीं भी किसी दूसरे समुदाय के व्यक्ति की भूमिका सामने नहीं आई है। इसलिए हिंदू-मुस्लिम डिबेट्स करने के लिए प्रख्यात चैनलों के लिए इस मामले पर चर्चा करना मुश्किल हो गया है।

उन्नाव की बेटी के लिए इंडिया गेट पर हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए लोग, कहा- ‘तुम अकेली नहीं हो’

मीडिया के इसी रवैये को लेकर आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ज़ोरदार कटाक्ष किया है। उन्होंने ट्विटर के ज़रिए कहा, ‘भगवान की “कृपा” है कि ट्रक “ड्राइवर” या उसका मालिक “मुसलमान” नहीं है, वरना BJP और ये “बिकाऊ” मीडिया इस “जघन्य” काण्ड को भी हिंदू मुस्लिम बना देती’। 

बता दें कि बीते कल रायबरेली स्थित गुरबख्श गंज इलाके में एक ट्रक ने उन्नाव पीड़िता की कार को टक्कर मार दी थी। जिसमें पीड़िता की चाची, मौसी और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई थी और पीड़िता भी गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

हादसे के बाद पीड़िता की बहन ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि इस घटना को किसी और ने नहीं बल्कि खुद विधायक के आदमियों ने अंजाम दिया है। पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है। मगर इस एक्सीडेंट पर सवाल उठने लगे है और विपक्षी दल अब सीबीआई जांच की मांग करने लगे है।

PM और रक्षामंत्री यूपी से हैं लेकिन ये एक बेटी को नहीं बचा पा रहे हैं क्योंकि आरोपी BJP का है : अखिलेश 

गौरतलब है कि उन्नाव पीड़िता ने आरोप लगाया था कि बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सेंगर ने उसके साथ 4 जून, 2017 को अपने आवास पर दुष्कर्म किया था। जहां वो अपने एक रिश्तेदार के साथ नौकरी मांगने के लिए गई थी। जिसके बाद सेंगर के खिलाफ उन्नाव के माखी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 366, 376, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

शासन ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की थी, जिसे एजेंसी ने स्वीकार कर लिया था। बता दें कि उन्नाव के अलग-अलग विधानसभा सीटों से चार बार विधायक रहे कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाई अतुल सिंह इस मामले में 2018 से जेल में हैं।

1 COMMENT

  1. Ye Koi Naie Baat Nahi Hai. .. Aise Bahot Se BJP Ke Neta aAag Alag Gunaho Me Shamil Hai.
    Jab Sarkar Hi Inki Hai Toh Ye Jo Chahe Karsakte Hai.
    Jis Kanoon Ko Samvidha Nahi Maanta Use Ye Lagu Kardete Hai.
    Jo Janta Janardan Chahti Hai Use BJP Nahi Manegi.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here