देशभर में कैश की कमी के चलते अब मोदी सरकार विपक्षियों के निशाने पर है। इस मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर जमाखोरी करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि रूपया खत्म हो गया है – ये अंतरराष्ट्रीय साजिश है। अखिलेश ने कहा कि ये देखना ज़रूरी है मोदी सरकार कहीं किसी के इशारे पर जमाखोरी तो नहीं कर रही है।

एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- मोदी सरकार कहती है उन्होंने ज्यादा नोट छपवाएं हैं फिर भी एटीएम में कैश ना होने की समस्या लगातार कैसे बढ़ रही है।

अखिलेश ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के जमाखोरी वाले बयान पर कहा कि अगर सरकार ये पता है जमाखोरी हो रही है तो सरकार क्या कर रही है?

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों के पास कैश नहीं होगा उनका व्यापार पूरी तरह से ठप पड़ जायेगा, जिससे भारत की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से धीमी हो जाएगी और ऐसे में गरीब को फिर से नुकसान उठाना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि जहां तक जमाखोरी की बात है इस मामले की जांच होनी चाहिए की क्योंकि मुझे लगता है इसमें अंतरराष्ट्रीय साजिश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here