समाजवादी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है।अखिलेश ने बीजेपी के 50 सालों तक सत्ता में रहने पर तंज कसते हुए लिखा कि बीजेपी का विजन सिर्फ टेलीविज़न और बीजेपी दावा करती है की वो 50 सालों तक सत्ता में रहेगी ऐसा लगता है की उन्हें EVM पर पूरा भरोसा है।

सपा प्रमुख ने नोटबंदी से लेकर जीएसटी तक मोदी सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए लिखा कि नोटबंदी, जीएसटी, दलित, किसान, नारी व युवा उत्पीड़न, महँगाई, बेरोज़गारी, पेट्रोल-डीज़ल के रोज़ बढ़ते दाम, अमीरों से मुनाफ़ाख़ोरी के सौदे भाजपा के जन विरोधी कारनामे रहे हैं।

दिग्गज चुनावी विश्लेषक रुचिर शर्मा का दावा- नरेंद्र मोदी की फिर से PM की संभावना 99% से 50-50 पर आई

अब तो जनता को ऐसा लगने लगा है कि भाजपा जनता को दुख देने और परेशान करने की एक प्रयोगशाला खोल के बैठी है।

अखिलेश ने कहा कि जनता 50 हफ़्तों के अंदर ही मोदी सरकार को जवाब देगी। उन्होंने कहा कि अहंकारी कह रहे हैं कि अगले 50 साल तक भाजपा सरकार ही रहेगी।

भारत बंद में शामिल तेजस्वी यादव बोले- गरीबों की छाती पर अमीरों का विकास कर रही है मोदी सरकार

मीडिया, सांविधानिक संस्थानों व लोगों की भीड़तंत्रीय हत्याओं के बाद अब क्या ये जनता के सरकार चुनने के अधिकार की भी हत्या करेंगे, जो ऐसे तानाशाही बयान दे रहे हैं। देखियेगा जनता अगले 50 हफ़्तों से पहले ही इनको जवाब दे देगी।

इससे पहले भी अखिलेश ने भारत बंद का समर्थन करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार खुद पर बहुत गर्व करती है आज भी जब विपक्षी दलों ने भारत बंद की घोषणा की तब भी सरकार ने तेल की दाम बढ़ा दिए है। सरकार ये कह सकती है महंगाई लाकर वो विकास लायेंगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here