अमेरिका (America) के ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ (HowdyModi) कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इस बात का दावा किया कि भारत में सब कुछ अच्छा है। पीएम मोदी की इस टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता अलका लांबा (Alka Lamba) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा कि देश में महंगाई बढ़ रही है और रोज़ागार एवं अर्थव्यवस्था में गिरावट दर्ज की जा रही है, इसके बावजूद विदेशी धरती पर किस मुंह से “सब ठीक ठाक है” का दावा किया जा रहा है।

हाउडी मोदी शो में नेहरु की हुई तारीफ़, अलका बोलीं- देश की पहचान नेहरु-गांधी से है गोडसे-सावकर से नहीं

पीएम मोदी के बयान की आलोचना करते हुए मंगलवार को अलका लांबा ने ट्वीट कर लिखा, “पेट्रोल की क़ीमत बढ़ी, प्याज की क़ीमत बढ़ी, रोज़गार के साथ रुपया भी गिरा, देश की अर्थव्यवस्था गिरी, विदेश की धरती पर #HowdyModi हर भाषा में बोले “सब ठीक ठाक है”… आपकी हिम्मत कैसे हुई”। 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 50 हजार अमेरिकी भारतीयों को संबोधित करते हुए ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में भारत की कई भाषाओं में इस बात का दावा किया था कि भारत में सब कुछ ठीक है। उनके इस बयान के बाद भारत में कई विपक्षी नेताओं ने ऐतराज़ जताया। विपक्षी नेताओं का कहना है कि देश इस वक्त कई समस्याओं से गुज़र रहा है, इसके बावजूद पीएम मोदी विदेशी धरती पर सब कुछ ठीक होने का झूठा दावा कर रहे हैं, जो शर्मनाक है।

इससे पहले आईएनएक्स मीडिया केस (INX Media Case) में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने पीएम मोदी के इस बयान पर ज़ोरदार कटाक्ष किया था। उन्होंने कहा था कि भारत में बेरोजगारी (Unemployment) और मॉब लिं चिंग (Mob Lynching) के अलावा सब अच्छा है।

उन्होंने ट्विटर के ज़रिए कहा था, बेरोजगारी, कम वेतन, भीड़ हिं सा, कश्मीर में तालाबंदी, मौजूदा नौकरियों के खत्म होने और विपक्षी नेताओं को जेल में डालने के अलावा भारत में सब अच्छा है”। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here