पीएनबी घोटाले में नीरव मोदी के साझेदार मेहुल चौकसी का एक और बैंक घोटाला सामने आया है। सीबीआई ने 5,280 करोड़ के इस बैंक घोटाले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें, कि पीएनबी बैंक में 13,600 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है। एक टीवी चैनल ने घोटाले से जुड़े दस्तावेज़ों के आधार पर इस घोटाले को 29000 करोड़ रुपये का बताया है। इस घोटाले में आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चौकसी हैं। घोटाला सामने आने से पहले ही ये दोनों पूरे परिवार के साथ देश छोड़कर भागने में कामयाब हो गए।

नीरव मोदी देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के रिश्तेदार हैं। मुकेश अंबानी को मोदी सरकार का करीबी माना जाता है। हाल ही में स्विटज़रलैंड के दावोस शहर में हुए वर्ल्ड इकनोमिक फोरम की बैठक में नीरव मोदी को भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ देखा गया था।

इस मामले में अब एक नया बैंक घोटाला सामने आया है। सीबीआई आईसीआईसीआई बैंक के नेतृत्व में 31 बैंकों के एक कंसोर्टियम से मेहुल चोकसी और उनकी कंपनियों द्वारा 5,280 करोड़ रुपये के एक और लोन की जांच की जा रही है। ये मामला पंजाब नेशनल बैंक घोटाले से अलग हटकर है।

सीबीआई के एक अधिकारी के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक को लेटर ऑफ अंडरटेकिंग और लेटर ऑफ क्रेडिट के मार्फत 13,600  करोड़ रुपये को चूना लगाने के मामले की जांच के दौरान आईसीआईसीआई बैंक से लोन की जानकारी मिली। मेहुल चौकसी के ठिकानों पर मारे गए छापे में इस लोन से संबंधित दस्तावेज मिले थे।

लेकिन उस समय सीबीआई अधिकारियों ने इसपर ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब वीडियोकॉन के मालिक वेणुगोपाल धूल की कंपनियों को आईसीआईसीआई से मिले 3400 करोड़ रुपये लोन में गड़बड़ी का पता चला और इसकी प्रारंभिक जांच शुरू हुई तो मेहुल चौकसी को मिले लोन की फाइल भी नए सिरे निकाली गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here