देश : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राफेल विमान डील को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार राफेल डील को लेकर खुद अपने ही झूठ के जाल में फंसती जा रही है। सरकार एक झूठ छुपाने के लिए सौ झूठ बोल रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने मोदी सरकार के उन दावों को झूठा बताया है जिसमें कहा गया था कि अतिरिक्त तकनीकी विशेषताओं के कारण विमान की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि इन विमानों में नया कुछ नहीं है और सरकार इसमें हुए 41 हजार करोड़ रुपए के घोटाले पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है।

सुरजेवाला ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब विमान एक ही सिस्टम से लैस हैं तो मोदी सरकार इन विमानों के लिए तीन गुना ज्यादा मूल्य क्यों दे रही है? उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार के समय जिस लड़ाकू विमान की कीमत 526 करोड़ रुपए तय की गई थी, वही विमान अब 1670 करोड़ रुपए की दर से खरीदा जा रहा है और इससे सरकारी ख़ज़ाने को सीधे 41 हज़ार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

सरकार द्वारा राफेल की कीमत ना बताने पर सुरजेवाला ने कहा कि डसॉल्ट कंपनी ही मिराज-2000 जहाज़ बनाती है, कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने संसद में इसकी कीमत बताई थी।

अगर इसी कंपनी द्वारा बनाए गए मिराज विमान की कीमत बताई जा सकती है तो फिर मोदी सरकार राफेल विमान की कीमत देश को क्यों नहीं बता रही?

राफेल डील को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किए जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी इसपर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने ट्विटर के ज़रिए पूछा, “देश की जनता जानना चाहती है – राफ़ेल घोटाले का पैसा किसकी जेब में गया”?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here