जम्मू कश्मीर में तैनात 33 साल के CRPF अधिकारी एम अरविंद ने कल आत्मह त्या कर ली। एम. अरविंद द्वारा अपने निजी हथियार से खुद को गोली मार ली, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

उनकी आत्मह त्या पर सीआरपीएफ ने बयान जारी है। CRPF ने प्रारंभिक जाँच के आधार पर सोशल मीडिया पर फैली अफवाह को ग़लत बताते हुए दावा किया कि वैवाहिक विवाद ज़िम्मेदार है। जबकि पत्रकार राहुल पंडिता ने इसके लिए कश्मीर में जीवन की भयावह स्थिति को ज़िम्मेदार बताया।

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार CRPF अधिकारी एम अरविंद बीते 14 अगस्त को ही छुट्टी से लौटे थे और उनकी पत्नी 20 को उनके पास पहुँची थीं। जब वो लौटे तो कमांडेट एम अरविंद ने रहन-सहन की खराब परिस्थितियों के कारण अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली।

पत्रकार राहुल पंडित ने कहा कि सीआरपीएफ के सहायक कमांडेट एम अरविंद जो कश्मीर के अनंतनाग की 40 बटालियन में सेवारत थे उन्होंने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने पिछली शाम को अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। मैंने अरविंद के साथ काम करने वाले साथियों से जब इस बारे में जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि ख़राब रहन-सहन के चलते स्ट्रेस से हुआ।

इस मामले पर सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने लिखा- अरविंद अभी बाक़ी देशों में ऐसी त्रासदियों के बाद अपने मृत अधिकारियों और पीछे छूट गए परिवारों की निजता और सम्मान का सम्मान किया जाता है- कम से कम जाँच पूरी होने तक।

हर बीते दिन के साथ अपने समाज से संवेदना की उम्मीद और कम हो जा रही है पर ज़रा सोचिए कि पीछे छूट गई उनकी पत्नी- एक सुरक्षा अधिकारी की पत्नी जिसने ऐसे समय में पति के साथ कश्मीर में रहना चुना- कैसा महसूस कर रही होगी!

चले गए पति का शोक मना सकने की जगह ख़ुद आरोपों के घेरे में खड़े हो जाना उसके और उसके परिवार के लिए कैसा त्रासद अनुभव होगा! और सोचिए कि उस पर आरोप ग़लत हुए तो उस 30-33 साल की लड़की के साथ हम बतौर समाज और देश कितना बड़ा अन्याय कर रहे होंगे।

और अब भी ना सोच पाइए तो ये जान लीजिए कि जाने वाले अधिकारी के नाम से साफ़ है कि वह हम आप जैसे मध्यवर्गीय परिवारों में से है- ‘उनमें’ से नहीं। और हाँ- कश्मीर में आपका कोई अपना तैनात हो तो उससे पूछिए। बाक़ी: अगर राहुल पंडिता ग़लत हैं तो उन पर ग़लतबयानी को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

कश्मीर में तैनात 33 वर्षीय सीआरपीएफ़ अधिकारी एम अरविंद ने कल आत्महत्या कर ली।बड़े, मोटा मोटा शासन पक्षधर पत्रकार और…

Samar Anarya ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಶನಿವಾರ, ಆಗಸ್ಟ್ 24, 2019

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here