मुरारी त्रिपाठी

याद कीजिए मार्च के शुरुआती दिन. जब व्हाट्सएप पर मैसेज आ रहे थे कि अदरक, तुलसी, गिलॉय इत्यादि से कोरोना मर जाएगा. ये मेसेज इतने आए कि बाद में पीआईबी को ही फैक्ट चेक करके कहना पड़ा कि ऐसा कुछ नहीं है.

अब बाबा रामदेव और बालकृष्ण की जोड़ी इन्हीं तुलसी और गिलॉय को कोरोना का इलाज बता रही है. तुलसी in lऔर गिलॉय को डिब्बे में बंद करके उसे कोरोना की दवा बताया जा रहा है.

बाबा रामदेव ने बताया कि 100 लोगों के ऊपर इस दवाई का परीक्षण किया गया. सभी लोग 7 दिन के भीतर निगेटिव आ गए. एक भी मरीज मरा नहीं.

अब परीक्षण में शामिल इन लोगों की भी हकीकत जान लीजिए. इनमें से कुछ लोग डॉक्टर हैं. मेरठ के एक अस्पताल में काम करते हैं. किसी कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर के संपर्क में आ गए तो इन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया गया. 14 दिन बाद जब इनका टेस्ट किया गया तो सभी डॉक्टर निगेटिव पाए गए.

इस दौरान पतंजलि ने इन्हें अपनी दवाएं दे दीं. और फिर दावा किया कि हमारी दवाएं लेकर सभी निगेटिव हो गए. जबकि इन डॉक्टरों का शुरुआत में टेस्ट हुआ ही नहीं. टेस्ट नहीं हुआ तो पॉजिटिव भी नहीं पाए गए. जब पॉजिटिव ही नहीं पाए गए तो दवाओं से ठीक होने का क्या तुक.

लेकिन बाबा रामदेव ने दावा तो कर दिया.

इसी आधार पर बाबा जीरो डेथ रेट का दावा कर रहे हैं. जो लोग पॉजिटिव ही नहीं पाए गए तो उनकी मौत कहां से हो जाएगी तो आपकी दवा उनको मौत से बचा लेगी. जीरो डेथ का दावा इतना खतरनाक है कि कल को कोई अगर गंभीर रूप से कोविड से बीमार हो जाए तो इस शातिर बाबा की बात पर विश्वास करके इसकी कथित कोरोना दवाई खा लेगा. लेकिन उससे होना जाना कुछ नहीं है.

ऐसे में ये दावा बहुत खतरनाक है. लोग टेस्ट नहीं कराएंगे क्योंकि बाबा जी ने कह दिया है कि दवा से सब ठीक हो रहा है. टेस्ट नहीं कराएंगे तो हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती भी नहीं मिलेगी क्योंकि अस्पताल बिना पॉजिटिव रिपोर्ट देखे भर्ती कर भी नहीं रहे हैं.

खैर, मेरठ के सीएमओ का कहना है कि बाबा रामदेव का दावा गलत है. जीरो डेथ रेट का दावा तो बहुत खतरनाक है. ये असल में बहुत से लोगों की जान खतरे में डाल सकता है. वो लोग इसी भरोसे में बाबा की दवाई लेते रहेंगे कि कोरोना खत्म हो जाएगा लेकिन असल में उनकी हालत बिगड़ती जाएगी.

(सोशलवाणी: यह लेख मुरारी त्रिपाठी के फेसबुक वॉल से साभार लिया गया है)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here