बीजेपी के किसी नेता ने अभी तक उन्नाव एक्सीडेंट पर जवाब नहीं दिया है। मगर सालभर से ज्यादा वक़्त बीतने के बाद आखिरकार बीजेपी ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ये फैसला दिल्ली तलब करने के बाद लिया गया।

दरअसल उन्नाव गैंगरेप में बीजेपी ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को अबतक पार्टी ने नहीं निकाला था। बीते रविवार को हुए पीड़िता के एक्सीडेंट के बाद विपक्षी दलों ने जब विधायक को पार्टी से निकाले जाने का मुद्दा उठाया तो बीजेपी बैकफुट पर आ गई और अब जाकर पार्टी ने सेंगर को निकाल दिया है।

अबतक योगी ना लड़की से मिलने आए, न सैंगर को MLA से हटाया, इसको ही सत्ता का नशा कहते हैं

इस मामले पर दिल्ली महिला अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने लिखा- आखिरकार देशवासियों के दबाव के चलते बीजेपी ने कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निकाल दिया। मगर फिर भी वो उत्तर प्रदेश का विधायक बना रहेगा। ये लड़ाई तबतक जारी रहेगी जबतक उत्तर प्रदेश की विधानसभा उनके जघन्य कृत्य के उन्हें निकाल नहीं देती।

गौरतलब हो कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट मामले में संज्ञान लेते हुए सुनवाई की। केस की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई ने मामले में केंद्र सरकार के सॉलिसिटर जनरल से रिपोर्ट मांगी थी। जिसके जवाब में यूपी सरकार के वकील तुषार मेहता ने कहा कि मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here