महिलाओं से दुर्व्यवहार के मामले में बीजेपी नेताओं का नाम आए दिन सुर्खियां बटोर रहा है। अब महाराष्ट्र में BJP के एक विधायक को महिला पुलिसकर्मी से दुर्व्यवहार के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार किए गए BJP नेता का नाम चरण वाघमारे, जो तुमसर मोहड़ी विधानसभा सीट से विधायक हैं। वाघमारे पर 16 सितंबर को महिला पुलिसकर्मी ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। जिसके बाद 18 सितंबर को इस मामले में वाघमारे के खिलाफ केस दर्ज किया गया और शनिवार को उन्हें कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद वाघमारे को तुमसर की एक अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें भंडारा जेल भेज दिया गया।

क्या है पूरा मामला?

बीते 6 सितंबर की रात तुमसर किसान मंडी में किसी बात को लेकर वहां तैनात महिला पुलिसकर्मी के साथ भाजपा शहर अध्यक्ष अनिल जिभकाटे की बहस हो गई थी। बहस के दौरान विधायक वाघमारे भी वहां मौजूद थे। कथित तौर पर उन्होंने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। लेकिन इसके दो दिन बाद 18 सितंबर को महिला पुलिसकर्मी ने वाघमारे और शहर अध्यक्ष जिभकाटे के खिलाफ छेड़छाड़ और गालीगलौच करने के आरोप लगाकर शिकायत दर्ज करा दी।

PMC बैंक डूबा तो निकलकर आया BJP कनेक्शन! निरुपम बोले- बैंक के सभी निदेशक भाजपा से जुड़े हैं

शिकायत दर्ज किए जाने के बारे में जैसी वाघमारे को पता चला वह अपने 500 समर्थकों के साथ पुलिस थाने पहुंचे और हंगामा करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पांच दिन के भीतर जांच पूरी करने का आश्वासन दिया। हालांकि बाद में भंडारा पुलिस ने विधायक को हिरासत में ले लिया और शनिवार को पुलिस ने वाघमारे को गिरफ्तार कर लिया।

कौन हैं चरण वाघमारे?

चरण वाघमारे 13 वीं महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य हैं। वह तुमसर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। 2012 में, वाघमारे भंडारा जिला परिषद की वित्त और कार्य समिति के अध्यक्ष रहे। 2014 में वह भंडारा जिला भाजपा के अध्यक्ष थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here