हमारे नेता बहुत मासूम हैं। इतने मासूम की उन्हें नाइट-क्लब और रेस्टोरेंट के बीच का फर्क तक नहीं पता, इतने मासूम की कल को उन्हें कोई दूध कहकर शराब पिला दे तो भी उन्हें पता नहीं चलेगा, कहेंगे जल्दी-जल्दी में पी लिया। (हालांकि शराब पीना भारत में गैरकानूनी नहीं है, फिर भी कुछ लोग दिखावटी परहेज करते हैं)

उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने पिछले दिनों एक नाइट-क्लब का उद्घाटन किया था। अब विवाद बढ़ने के बाद साक्षी महाराज ने अपनी ओर से सफाई पेश करते हुए कहा है कि उन्हें पता नहीं था कि वो जगह नाइट क्लब है, उन्होंने रेस्टोरेंट समझ कर उद्घाटन किया था। मीडिया में खबर आने के बाद साक्षी महाराज ने FIR दर्ज करवाने के लिए पुलिस को खत लिखा है।

खत में उन्होंने लिखा है कि ”मैं बहुत जल्दी में था क्योंकि मुझे दिल्ली की फ्लाईट करनी पकड़नी थी सो दो तीन मिनट में फीता काटकर एयरपोर्ट चला आया। बाद में मीडिया के माध्यम से पता चला कि ये रेस्टोरेंट नहीं है नाइट-क्लब है कोई कहता है हुक्का बार है कोई कहता है बार है… महोदय मेरी पवित्रम् छवी को बहुत गहरा आधात लगा है…”


ये निहायती बचकाना बयान है, क्या साक्षी महाराज ने आमंत्रण पत्र नहीं देखा होगा? आमंत्रण पत्र की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें ऊपर ही लिखा ‘Lets Meet Night Club’ ये कैसे मान लिया जाए कि दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बीजेपी के सांसद बिना आमंत्रण पत्र देखे ही कहीं भी चले जाते हैं?


साक्षी महाराज का पूरा नाम स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी है। इनके पास आचार्य महामंडलेश्वर की उपाधि है। साक्षी महाराज ”साक्षी ग्रुप” द्वारा चलाए जा रहे 17 शैक्षणिक संस्थानों के डायरेक्टर हैं।


सोचने वाली बात है जिस व्यक्ति के पास इतनी बड़ी उपाधि और इतनी योग्यता है कि वो 17 शैक्षणिक संस्थानों का डायरेक्टर बना बैठा है उसके पास इतनी बुद्धी नहीं है कि वो नाइट-क्लब और रेस्टोरेंट का फर्क समझ सके। साक्षी महाराज से पूछा जाना चाहिए कि आपके पास वो कौन सी योग्यता है जिसके दम पर आप आचार्य महामंडलेश्वर और 17 शैक्षणिक संस्थानों का डायरेक्टर बने बैठे हैं?

साक्षी महाराज का ये बहाना नहीं चलेगा कि उन्हें पता ही नहीं था कि वो नाइट-क्लब का उद्घाटन करने जा रहे हैं या रेस्टोरेंट की। अगर ऐसा हुआ भी है तो इसके जिम्मेदार वो खुद है और उन्हें इसके लिए अपने अनुयायी से मांफी मांगनी चाहिए। इतना नहीं उनसे आचार्य महामंडलेश्वर जैसी उपाधि भी वापस ली जानी चाहिए।


बता दें कि यूपी के अलीगंज के राम बैंक चौराहा के निकट जीत प्लाजा है। जीत प्लाजा के द्वितीय तल पर ‘लेटस मीट नाइट क्लब’ अभी हाल ही में बना है। इस नाइट क्लब के उद्घाटन के लिए भारतीय जनता पार्टी के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। साक्षी महाराज 15 अप्रैल 2018 रविवार दोपहर 12 के करीब नाइट क्लब पहुंचे थें। उन्होंने फीता काटकर नाइट क्लब का आरम्भ किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here