गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हुए हमले के बाद सूबे के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को यूपी में लोगों की नाराज़गी का सामना करना पड़ा। दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे रुपाणी को लोगों ने काले झंडे दिखाए और जमकर उनके ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की।

दरअसल, विजय रुपाणी सरदार पटेल की प्रतिमा अनावरण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निमंत्रण देने के लिए लखनऊ आए हुए हैं।

रविवार देर शाम वह एयरपोर्ट से पांच काली दास मार्ग स्थित सीएम योगी के आवास जा रहे थे। इसी बीच लाल बत्ती चौराहे के पास कुछ लोग सड़क पर आ गए और नारेबाज़ी करते हुए विजय रुपाणी को काले झंडे दिखाने लगे। प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ता थे।

गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले BJP ने कराए, CM रुपाणी के बयान के बाद शुरु हुई हिंसाः कांग्रेस

यूपी कांग्रेस के मीडिया समन्‍वयक राजीव बख्‍शी ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने करीब 150 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया लेकिन उन्हें बाद में रिहा कर दिया।

बता दें कि गुजरात में उत्तर प्रदेश के लोगों पर अत्याचार हो रहा है। उसी का विरोध करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे थे।

गौरतलब है कि गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में बीते 28 सितंबर को 14 महीने की बच्ची के साथ रेप की घटना सामने आई थी। पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए रेप के आरोपी बिहार के रहने वाले रविंद्र साहू नाम को गिरफ्तार कर लिया था।

UP-बिहार के लोगों पर हमले के बाद भड़के लोग, पोस्टर में लिखा- ‘गुजराती नरेंद्र मोदी बनारस छोड़ो’

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में उत्तर भारतीयों के प्रति गुस्सा भड़क उठा था। उन्होंने विशेषकर बिहार और यूपी से वहां काम करने गए लोगों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया था।

हिंसा के बाद दहशत में आए उत्तर भारतीय लोग अपने-अपने राज्यों को पलायन करना शुरू कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here