यूपी की योगी सरकार को नाम बदलने की आदत हो गई है। ताजा मामला अखिलेश सरकार के दौरान बने राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम का नाम बदलकर अब पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने का फैसला किया है।

हैरान करने वाली बात ये है कि कल ही यहां पहला मैच खेला जाना है जिसमें भारत वेस्टइंडीज से भिड़ेगा।

दरअसल योगी सरकार की तरफ से एक नोटिस जारी कर बताया गया है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण इकाना स्पोर्ट्ससिटी प्रा. ली. जो गोमती नगर विस्तार सेक्टर 7 स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नामकरण भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम किये जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते है।

गौरतलब हो कि लखनऊ मेट्रो की तरह ये भी स्टेडियम सपा की अखिलेश सरकार के दौरान बनाया गया था।

वहीँ इससे पहले भी योगी सरकार ने दो नामकरण किये है जिसे लेकर सरकार काफी आलोचना हुई थी। मगर अब स्टेडियम का नाम बदल देने पर राजनीतिक बयानबाज़ी एक बार शुरू हो सकती है।

9 COMMENTS

  1. मिस्टर भोगी नाम बदलने से कुछ नहीं होता काम करो
    ये फिर घंटा बजाओ कही मंदिर में

  2. इसमे गलत बात कोई नही ह अगर हम इतने विद्वान ब्यक्ति का नाम रखते ह तो बहोत अच्छी सोच योगी जी ये भारत देश ह पाकिस्तान नही और इसपे कोई गलत टिप्पणी करे तो ये गलत ह

  3. जय हो
    अन्ध भक्तो आज जो मैच देख रहे हो वह स्टेडियम योगी के जीजा जी अखिलेश यादव ने बनवाया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here