योगीराज में रोजगार पर ब्रेक लग गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले दिनों जब सीएम योगी से रोजगार पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी तो है मगर काबिल लोग नहीं है।

अब फिर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि कई लोग पिछले जन्म के कर्म की वजह से इस जन्म में प्रदर्शन कर रहे हैं।

दरअसल राजधानी लखनऊ में वित्तविहीन शिक्षकों ने गांधी प्रतिमा के सामने धरना-प्रदर्शन करते हुए कटोरा लेकर भीख मांगी और अपने बाल भी मुंडवा दिए।

बाल मुंडवाने में महिला शिक्षिकाएं भी शामिल रहीं इसके बाद पुलिस और शिक्षकों के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई जिसके बाद उन्हें ईको गार्डन ले जाकर छोड़ दिया गया।

इस मामले पर सीएम योगी ने कहा कि कई लोगों के पिछले जन्म के कर्म ही ऐसे होते हैं कि उन्हें भगवान ने कहा कि अगले जन्म जीवन भर धरना प्रदर्शन करते रहो।

योगी ने आगे कहा कि ऐसे लोग भी देखे हैं जो बिना कॉम्पिटिशन के नौकरी पाना चाहते हैं और इसके लिए वो अपना सिर तक मुंडवा लेते हैं।

BJP नेता ने ट्रांसजेंडर्स का उड़ाया मज़ाक, संजय यादव बोले- ये नमूने नागपुर की फ़ैक्टरी में ही बन सकते है

बता दें कि वित्तविहीन शिक्षकों को अखिलेश सरकार में  800 से 1 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलता था। मगर योगी सरकार आते ही प्रतिमाह मानदेय को बंद कर दिया गया। उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने मानदेय बढ़ाने का आश्वासन दिया, लेकिन अपने वादे को पूरा नहीं कर पाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here