उन्नाव केस मामले में सीबीआई ने तीस हजारी की विशेष सीबीआई कोर्ट में कहा कि, “उन्नाव मामले में हमने जाँच में पाया कि पीड़िता के आरोप बिल्कुल सही हैं। कोर्ट में सीबीआई ने कहा कि 4 जून 2017 को उसके साथ बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर ने शशि सिंह के साथ साजिश कर पीड़िता का रेप किया था।

सीबीआई ने विशेष कोर्ट के सामने ये भी बताया कि, कुलदीप सेंगर ने अपने साथी के साथ मिलकर पीड़िता के साथ 4 जून 2017 की रात रेप किया। कभी ने ये भी बताया कि उस वक्त पीड़िता की उम्र 18 साल से कम थी। इसके बाद पीड़िता ने ये बात हाल ही में बरेली एक्सीडेंट में मारी गई अपनी चाची को बताई थी।

सीबीआई ने इस एक-एक पहलू पर बात करते हुए पूरे केस के बारे में कोर्ट को बताते हुए कहा कि, “पीड़िता ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेटर लिखा लेकिन 12 जनवरी 2018 तक कुछ नहीं हुआ। 12 जनवरी 2018 को पीड़िता की माँ उन्नाव कोर्ट पहुंची।”

मनमोहन ने निर्भया को इलाज के लिए सिंगापुर भेज दिया था, मोदी ‘उन्नाव की बेटी’ को दिल्ली तक नहीं ला रहे

“3 अप्रैल 2018 को पीड़िता के पिता दिल्ली से उन्नाव कोर्ट सुनवाई के लिए गए। पुलिस ने जांच रिपोर्ट लगे की पीड़िता के आरोप गलत हैं। उसी दिन पीड़िता के पिता को बुरी तरह पीटा गया। पिता को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार करवा दिया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गाय। 9 अप्रैल को जेल में पिता की मौत हो गई।”

वहीँ दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले पर ट्वीट करके कहा कि, उन्नाव की बेटी की बड़ी जीत। CBI ने कोर्ट को बताया कि सेंगर ने ही पीडिता बच्ची के साथ रे’प किया था। जानना चाहती हूँ की दोषी साबित होने के बाद क्या आदित्यनाथ अब भी सेंगर की विधायकी न छीनेंगे? जितना बचा सकते हैं बचाओ। सेंगर की फाँसी अब दूर नही। सत्यमेव जयते!

साथ ही सीबीआई ने बताया कि इसके बाद पूरा सिस्टम जागा। 12 अप्रैल को पुलिस ने केस दर्ज किया। इसके बाद मामला सीबीआई के पास आया। हमने जाँच में पाया कि 4 जून को जो रे’प वाली घटना है वो सही है, पीड़िता के आरोप सही पाए गए हैं। सेंगर पर आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। हमें मामले में कोई चश्मदीद नहीं चाहिए।

34 COMMENTS

  1. खुशी तो तब मिलेगी जब इस कुत्ते को फांसी की सजा होगी इस कुत्ते को अगर फांसी की सजा होती है बीजेपी का सबसे बड़ा काम होगा बेटी बचाओ अभियान का

  2. Kiya comments kare iss kute ka kuch nahi hone Wala kanoon ki ankho per Patti aise pagal kutto ko bachane ke liye bandhi hai aise kutto Umar qaid ke nam par jail Mai ful aiso Aram bhar Jo bachenge wo iss pariwar ko darynge dhamkayenge inkka jeena mushkil karenge

  3. कुलदीपक सेगर को सरेआम फांसी की सजा मिलनी चाहिए ।बीजेपी को पार्टी से अपराधिक छवि वाले नेताओं को बाहर निकालना चाहिए ।

  4. Or perdanmantri ji ko chaey Jo ache kam key he we bar bar ginay na or chitfund company je jitne bi baghidar he une sabhi ki sampati ko bach ker janta ka pesha lotaye or une chitfund company keep jitne bi bhagi dar he une ko jail me aam kedi ki tere saja ketway

  5. कुलदीप सेंगर को फांसी दी जाए यह एक दरिंदा है और उन सभी को सजा दी जाए जिन्होंने कुलदीप सेंगर को 2 साल बचाए रखा उनको भी जेल में डाला जाए जिन्होंने अपनी पावर का गलत इस्तेमाल किया सभी को ऐसी सजा दी जाए जिससे कि यह उदाहरण बन सके कि आगे कोई भी ऐसी दुर्घटना नहीं होगी उन्नाव पीड़ित बहन को इंसाफ थोड़ा मिला है सेवर को फांसी पर लटका दिया जाए यही हमारी मांग है

  6. PM Modi chor balatkari hai esliye to balatkari kuldeep Singh ko bacha raha hai sabse pahle pm Modi balatkari ko fasi do jitna balatkar karne wala hai use jayda jeemedar bachche wala hota hai PM Modi hijjara chhaka balatkari hai Modi balatkari kuldeep Singh balatkari dono ko fasi do

  7. ऐसे लोग समाज व देश के लिए एक नासूर के जैसे है जो कभी भी देश और समाज का नाम रोशन नी कर सकते अगर इस केश मे कसूर वार है तो मोदी जी इस इन्सान को तुरन्त प्रभाव से फांसी की सजा दी जाए ।जय भारत जय मोदी सरकार ।

  8. इस सैंगर को फांसी देकर सरकार को देश के सामने नजीर पेश करनी चाहिए फिर देखते हैं कैसे कोई किसी की इज्जत आबरू के साथ खिलवाड़ करता है?

  9. ऐसे इंसान को अगर फांसी से बढ़कर भी कोई सजा हो तो वो मिलनी चाहिये, जो लोग इंसानियत को शर्मसार करते हैं उनके गुप्तांग काटकर बीच चौराहों पर जिंदा गाड़ देना चाहिए, लेकिन अफसोस इस बात का है कि भारत जैसे देश मे कोई भी कठिन कानून नही है,और जो कानून है भी उसका कड़ाई से पालन नहीं होता, क्योंकि जो भी सरकारे आती हैं वो अपनी कुर्सी,और पैसों के लिए कानून का दुरुपयोग किया जाता है।

  10. क्या फायदा ऐसी जीत का , लड़की ने न्याय पाने के लिए अपना सब कुछ खो दिया। लड़की ने न्याय पाने के लिए मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा था लेकिन उनसे अपने विधायक के खिलाफ कार्यवाही करने की भी जहमत नहीं उठाई गई।

  11. Very bad system of up government bludy….CBI we pehle hi case proof ho Chuka tha he is guilty but up government system case ko dabana chahti thi..ab lo chullu bhar pani me dub maro….as a defense person would like to shoot him in front of public…if Govt gives me permission for reduce this type of issue…

    Any way all’s well that ends well….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here