क्या शाहजहांपुर में लापता हुई लड़की का मामला अब दूसरा उन्नाव बनता जा रहा है? पहली नज़र में देखने में लगता तो यही है। क्योंकि पीड़िता के परिजनों की वैसे ही नहीं सुनी जा रही है जैसे उन्नाव कांड में नहीं सुनी जा रही थी। उस मामले में मीडिया ने खासकर की सोशल मीडिया ने इस मामले को उठाया तब जाकर बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ एक्शन लिया गया था।

अब एकबार फिर यूपी के शाहजहाँपुर में बीते शुक्रवार लॉ की छात्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की। जिसमें उसने कहा, संत समाज का एक बहुत बड़े नेता ने मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। वो कहता है कि वो पुलिस, डीएम को जेब में रखता है। मेरे पास उस संन्यासी के खिलाफ साक्ष्य (सबूत) हैं। उसने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी है।

सोशलवाणी : बोलते थे ‘स्विस बैंक’ से कालाधन लाएंगे लेकिन अपनी ही ‘रिजर्व बैंक’ से निकाल लिया

एक बहुत बड़े नेता से पीड़िता का मतलब था बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद। जिनके खिलाफ पीड़िता के घर वालों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगा रहें थे। वीडियो पोस्ट होने को आज चार दिन हो गए मगर पीड़िता का कुछ पता नहीं है।

वहीं इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वाति ने लिखा- सेंगर 1 व्यक्ति नहीं, घटिया सोच है! जो महिला को वस्तु & कानून को मज़ाक समझती है।

चिन्मयानंद के खिलाफ आवाज उठाने वाली लड़की लापता है या कर दी गयी, बेटियों के साथ ये कबतक चलेगा?

ये बेटी रोकर अपील करती रही कि “मेरी जान को BJP के पूर्व मंत्री चिन्मयानंद से खतरा है। उसने मेरा रे प करा है” बेटी की चीख UP पुलिस & CM ने अनदेखी की। उसे अगवा कर लिया है! हद हो गयी गुंडागर्दी की!

बता दें कि पिछले हफ्ते ही छात्रा ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल किया था, जिसमें उसने स्वामी पर गंभीर आरोप लगाए थे और वीडियो सार्वजनिक करने की बात कही थी। इसके साथ ही छात्रा ने वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मदद भी मांगी थी। छात्रा एलएलएम की छात्रा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here