कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिर जाने पर बीजेपी पर हमले तेज हो गए। जहां बसपा सुप्रीमो ने इसे लोकतंत्र का काला अध्याय बताया है। वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इसे लोकतंत्र और भरोसे की हार करार दिया है। अब जेडीएस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने कहा कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी ऐसा नहीं देखा।

देवगौड़ा ने कहा कि जिस तरह कर्नाटक में चीज़े हुई मैंने अपने राजनितिक जीवन में ऐसा कभी नहीं देखा,जिस तरह से एक राष्ट्रीय दल बीजेपी लीडरशिप ने हॉर्स ट्रेडिंग को अनुमति दी वो मैंने अपनी जिंदगी में नहीं देखा। 

कांग्रेस जेडीएस के गठबंधन पर उठने वाले सवालों पर पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि दो दलों के बीच में सोच में कभी कोई अंतर नहीं रहा। एक राष्ट्र दल है और दूसरा क्षेत्रीय दल ।   

बता दें कि विश्वास प्रस्ताव पर चार दिनों की बहस के बाद कनार्टक में एचडी कुमारस्वामी की सरकार गिर गई है। विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के नेतृत्व में कांग्रेस व जनता दल सेक्युलर (जद-एस) की गठबंधन सरकार विश्वास मत हासिल नहीं कर सकी। 

225 सदस्यीय कनार्टक विधानसभा में विश्वास मत के लिए 20 विधायक सदन में उपस्थित नहीं हुए थे।विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने विश्वास मत के बाद सदन के सदस्यों को बताया कि मुख्यमंत्री एच। डी। कुमार स्वामी विश्वास मत हासिल नहीं कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here