बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी चुनावी रैली का आगाज कर दिया है। इसी सिलसिले में वो आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंची जहां उन्होंने पीएम मोदी समेत बीजेपी आरएसएस पर जमकर हमला बोला।

मायावती ने कहा कि बीजेपी चाहे तो पूरे देश में राम मंदिर बनवा ले मगर उसे हम जीतने नहीं देंगें। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण का सिर्फ राजनीतिकरण हुआ है उससे ज्यादा कुछ नहीं।

बसपा सुप्रीमो ने छत्तीसगढ़ के चुनाव में बसपा और जोगी की पार्टी की जीत का दावा किया है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में गठबंधन की पूरी कोशिश होनी चाहिए कि हमारे ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार जीत कर आयें और सरकार बना  सके।

BJP पर भड़के राम जन्मभूमि के पुजारी, बोले- जब कोर्ट ही तय करेगी तो मोदी-योगी का साथ क्यों दें

बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा- चुनाव करीब आते ही बीजेपी राम मंदिर निर्माण की बात करने लगती है, लेकिन मैं बीजेपी और आरएसएस दोनों से कहना चाहती हूँ की वो यूपी ही नहीं पूरे देश में राम मंदिर बनवा लें मगर उन्हें अब इससे कोई राजनैतिक फायदा नहीं होने वाला।

बता दें कि बसपा ने छत्तीसगढ़ में ‘जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़’ के साथ गठबंधन किया हुआ है जिसमें बसपा 35 सीट और जेसीसीजे 55 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

किसान मर रहा है, भूख-बेरोजगारी सर पर सवार है मगर मोदी सरकार ‘मंदिर-मस्जिद’ कर रही है : गंभीर

इस गठबंधन में कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अजित जोगी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here