Updated News: 

कानपुर के बालिका संरक्षण गृह में 57 लड़कियां कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई हैं। इन संक्रमित लड़कियों में से 5 लड़कियां गर्भवती हैं। इसके साथ ही दो ऐसी गर्भवती  लड़कियां हैं जिनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

सात गर्भवती बालिकाओं की खबर मीडिया में आते ही मामले ने तूल पकड़ लिया। मामले की तुलना बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह में हुई घटना से होने लगी।

तमाम खबरों और प्रतिक्रियाओं के बीच घिरे पुलिस प्रशासन ने स्पष्टीकरण देने के मद्देनजर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अधिकारिक बयान जारी किया।

कानपुर के जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया- 57 संक्रमित बालिकाओं में से पांच ऐसी बालिकाएं हैं जो गर्भवती हैं। इसके साथ ही दो ऐसी अन्य बालिकाएं गर्भवती हैं जिनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने ट्वीट करते हुए लिखा-‘कानपुर संवासिनी गृह में कोरोना पॉज़िटिव मामलों में से दो गर्भवती लड़कियों की खबर के बारे में यह स्पष्ट करना है कि ये पॉक्सो एक्ट के तहत CWC आगरा तथा कन्नौज के आदेश से दिसम्बर २०१९ में यहॉं संवासित की गयी थीं और तत्समय किए गए मेडिकल परीक्षण के अनुसार ये पहले से गर्भवती थीं।’

दरअसल कानपुर के बालिका संरक्षण गृह में कोविड-19 से संक्रमण के कई मामले लगातार सामने आ रहे थे लेकिन पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया जब बालिकाओं के गर्भवती होने की खबर सामने आई। तमाम बालिका गृह में हो रहे यौन उत्पीड़न की खबरों के इस दौर में कानपुर बालिका संरक्षण गृह प्रशासन पर सवाल उठने लगे। जिसकी वजह से पुलिस प्रशासन को स्पष्टीकरण देना पड़ा कि शुरुआती खबरें अपुष्ट हैं।

इसके साथ ही बालिका संरक्षण गृह में एक लड़की के एचआईवी संक्रमित होने की भी खबर सामने आ रही है।

अभी तक इस संरक्षण गृह में कोरोना के 58 मामले सामने आए हैं जिनमें से 57 बालिकाएं हैं और एक स्टाफ।

मामले की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस संरक्षण गृह क्षेत्र को सील कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here