डाटा चोरी के इस दौर में हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। इस खबर का ताल्लुक उन सभी से है जो फेसबुक यूज करते हैं।

फेसबुक से लगभग 2 करोड़ 90 लाख लोगों की पर्सनल इनफॉरमेशन चोरी हुई है और इस बात की पुष्टि खुद फेसबुक ने की है।

1.4 करोड़ प्रोफाइल से उनके फ्रेंडलिस्ट, जन्मदिन, शिक्षा, धर्म, यहां तक कि उनकी सर्च हिस्ट्री तक चुरा ली गई है। यह बेहद प्राइवेट और संवेदनशील सूचनाओं की चोरी है।

गडकरी के बाद अब हेगड़े बोले- BJP का मकसद सिर्फ ‘राजनीति’ करना है जनता की ‘सेवा’ करना नहीं

इसके साथ ही 1.5 करोड़ लोगों के नाम और कांटेक्ट नंबर को चोरी की गई है।

एक तरफ फेसबुक बिना नोटिस के लोगों कि प्रोफाइल इसलिए बंद करता है ताकि “कोई उसका गलत उपयोग” ना करे, तो वहीँ दूसरी तरफ हैकर्स द्वारा यूजर्स के कॉन्टैक्ट नंबर तक चुरा लिए जाते हैं।

जब 2.4 लाख पद खाली पड़े हैं तो नौकरी देने के बजाय नौजवानों पर लाठियां क्यों बरसा रहे हो मोदीजी ?

हालाँकि 2 करोड़ 90 लाख का ये आंकड़ा पहले के लगाए गए 5 करोड़ के अनुमान से कम है, फिर भी ये चिंताजनक है। जब लोग अपना ज्यादातर टाइम फेसबुक पर बिताने लगे हैं, तमाम सूचनाएं डालने लगे हैं तब इस स्तर पर डाटा चोरी होना कोई गंभीर मामला है।

जिस फेसबुक पर लोग इतना भरोसा करते हैं अगर वहां से इतनी बड़ी चोरी हो रही है तो ये चिंता की बात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here