बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को जान का खतरा है। इसके चलते वो उस क्लब में शामिल हो गए जिन्हें एडवांस सिक्योरिटी लिएज़निंग की अतिरिक्त सुविधा मिली है।

अभी तक जेड प्लस सिक्योरिटी से लैस अमित शाह अब पूरे भारत में एएसएल कवर भी प्राप्त करेंगे। एएसएल टीम ये वही टीम है जो राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की सुरक्षा को कवर करती है।

अमित शाह को जान का खतरा होने पर उनके विरोधी और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी अध्यक्ष पर निशाना साधा है।

2019 का साल ‘लोकतंत्र की हत्या’ का साल होगा, मोदी और मीडिया ‘झूठ’ बोलकर देश को गुमराह करेंगे : रवीश कुमार

हार्दिक ने सोशल मीडिया पर लिखा- अमित शाह की जान को खतरा, सदी का सबसे बड़ा झूठ हैं। अमित शाह से तो हमें ख़तरा हैं।

गौरतलब हो कि पिछले दिनों खुफिया एजेंसी के सुरक्षा समीक्षा के बाद गृह मंत्रालय ने अमित शाह की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया था।

जिसके तहत बीजेपी अध्यक्ष को जिस जगह का दौरा करना होगा वहां पहले एएसएल की टीम पहुँचकर सुरक्षा की पुष्टि करेगी और राज्यों के पुलिस प्रशासन को सुरक्षा से जुड़े सुझावों का पालन करने को कहेगी।

युवा ‘पकौड़े’ बेचकर रोज़ 200 रुपये कमाएं और चौकीदार साहेब के ‘परम मित्र’ रोज़ 300 करोड़ रुपये अपनी तिजोरी में डालें : कन्हैया

शाह अब कड़े पहरों के बीच गरीब जनता की समस्याओं का हाल निकालेंगें। उनकी सुरक्षा में राउंड क्लॉक सीआरपीएफ का सुरक्षा कवच मिलता है।

इसके अलावा 30 कमांडों हर वक्त उन्हें अपने घेरे में लिए रहते हैं। इसके अतिरिक्त उनकी सुरक्षा में राज्यों की स्थानीय पुलिस भी लगी होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here