हरियाणा की आर्थिक स्थिति ठीक हो ना हो, मगर वहां के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की आर्थिक स्थिति पिछले पांच साल में काफी मजबूत हो गई है। कैप्टन अभिमन्यु हरियाणा के नारनौंद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहें है। इसी प्रक्रिया के तहत उन्होंने अपना पर्चा दाखिल किया जिसमें ये बात निकलकर सामने आई कि उनकी संपत्ति में दोगुना इजाफा हुआ है।

दरअसल बीजेपी नेता ने खुद संपत्ति का खुलासा करते हुए जो जानकारी दी वो चौकाने वाली है। कैप्टन अभिमन्यु ने खुलासा किया कि उनके पास 170.41 करोड़ रूपये से ज्यादा की संपत्ति है। जबकि पिछले बार हुए साल 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपनी संपत्ति 77.36 करोड़ रुपये बताई थी।

निर्वाचन अधिकारी को दिए अपने हलफनामे में अभिमन्यु ने चल और अचल संपत्ति: 76.46 करोड़ रुपये और 93.95 करोड़ रुपये घोषित की है। उनके पार 3.90 करोड़ रुपये की कीमत का मोटर गाड़ी है, यही नहीं उनके पास 1.82 करोड़ का सोना और हीरा भी है, उनकी पत्नी के पास 1.48 करोड़ रुपये मूल्य के महंगे रत्न हैं।

छोटा राजन के भाई को विधायकी का टिकट दिया जा रहा है, अब क्या BJP दाऊद को भी चुनाव में उतारेगी

साथ ही साथ उन्होंने अपने शैक्षणिक योग्यता में बताया है कि उन्होंने 2015 में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से प्रबंधन कोर्स किया है। उन्होंने अपने पेशे में मंत्री लिखा है और अपनी पत्नी का पेशा शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता बताया है। मंत्री ने अपने आय के स्रोतों में वेतन, किराया, परिवहन कारोबार, ब्याज और कृषि शामिल किया है।

संपत्ति दोगुना होने के मामले में सिर्फ कैप्टन अभिमन्यु नहीं है उनके साथ-साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की संपत्ति 5 साल में दोगुनी हो गई है। करनाल से पर्चा भराते हुए खट्टर ने जानकारी दी है. जिसके मुताबिक़ इस वक़्त मनोहर लाल की चल-अचल संपत्ति 1 करोड़ 27 लाख है। 5 साल पहली उनकी संपत्ति 61 लाख की थी। खट्टर के पास फिलहाल बैंक में 94 लाख रुपये जमा हैं। 5 साल पहले सिर्फ 2 लाख 29 हज़ार थे।

बता दें कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर चुनाव होने है। ऐसे में बीजेपी के कई नेताओं की दोगुनी हो रही संपत्ति का खुलासा भी हो रहा है। अब ऐसे हालत में भले ही हरियाणा के किसान अपनी फसल के दाम के दिल्ली सडकों पर प्रदर्शन करते रहें मगर नेताओं की संपत्ति पर इसका कोई असर नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here