ऐसे समय में जब देश की सियासत सांप्रदायिक ध्रुविकरण पर केंद्रित होती जा रही है, ऐसे में तेलंगाना से सामने आई एक तस्वीर भारत की विविधता और आपसी भाईचारे को बखूबी दर्शाती नज़र आ रही है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसे तेलंगाना का बताया जा रहा है। इस तस्वीर में बड़ी तादाद में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग एक दूसरे से हाथ मिलाते दिख रहे हैं। तस्वीर को शेयर करने वालों का दावा है कि ये तस्वीर गणेश चतुर्थी और आशूरा (मुहर्रम महीने का दसवां दिन) के मौके की है।

बताया जा रहा है कि ये तस्वीर उस समय की है जब मुहर्रम के जुलूस में शामिल हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों का सामना रास्ते में गणपति विसर्जन की यात्रा में शामिल हुए हिंदू समुदाय के लोगों से हो गया। जब दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को देखा तो पूरे सम्मान के साथ वह एक दूसरे से हाथ मिलाने लगे।

ऑटो सेक्टर में गिरावट के लिए ओला-उबर ज़िम्मेदारः FM, पत्रकार बोलीं- शुक्र है नेहरू ज़िम्मेदार नहीं

बता दें कि इस बार गणेश चतुर्थी और मुहर्रम एक साथ पड़ा है। दोनों त्यौहारों के एक साथ पड़ने पर ऐसा अंदेशा जताया जा रहा था कि दोनों समुदायों के बीच टकराव हो सकता है, जिसके चलते सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम भी किए गए थे।

लेकिन तेलंगाना से आने वाली इस तस्वीर ने साफ़ कर दिया कि भारत के मूलभूत विचार अभी ज़िंदा हैं, यहां दो समुदाय के लोग जब किसी एक जगह इकट्ठा होते हैं तो वह एक दूसरे का सम्मान करते हैं, न कि आपस में लड़ते हैं।

हालांकि राजनीति से प्रेरित कुछ असमाजिक तत्व इस आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का काम करते रहे हैं। लेकिन ऐसे लोग भारत का प्रतिनिधित्व नहीं करते। भारत की असली तस्वीर यही है जो तेलंगाना से सामने आई है।

आपसी भाईचारे की इस तस्वीर को तेलंगाना राष्ट्र समिति (केसीआर) के कार्यकारी अध्यक्ष कल्वाकुंट्ला तारका रामाराव (केटीआर) ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “कुछ तस्वीरों को कैप्शन की ज़रूरत नहीं”। 

वहीं पत्रकार समीर अब्बास ने भी इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “यही तो हिंदुस्तान है जब आमने सामने थे मुहर्रम का जुलूस और गणपति विसर्जन की यात्रा…ये तस्वीर तो तेलंगाना की है लेकिन दिख रही है हमारे मुल्क ताक़त भी..बस इस भाईचारे को कभी नफ़रत के सौदागरों की बुरी नज़र न लगे, जय हिंद”। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here