छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके के बीजेपी में शामिल होने के बाद एक चौंकाने वाला ऑडियो सामने आया है। जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि कांग्रेस नेताओं को तोड़ने के लिए बीजेपी उन्हें पैसे और पद का लालच दे रही है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के शुगर की बीमारी का इलाज करने वाले कंबल बाबा और कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज के बीच बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जिसमें कंबल बाबा कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज को बीजेपी में आने के लिए ऑफर देते हुए सुनाई दे रहे हैं।

हालांकि इसी ऑडियो में यह भी सुनाई दे रहा है कि कांग्रेस विधायक ने बाबा के ऑफर को ठुकराते हुए बीजेपी में शामिल होने से साफ मना कर दिया। कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज ने कंबल बाबा से बातचीत की पुष्टि भी की है।

सरदाना बोले- कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ही BJP में हुए शामिल, लोग बोले- क्या सिर्फ आप बिकाऊ हो

एनडीटीवी के मुताबिक, वॉयरल ऑडियो में कंबल बाबा कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज से कह रहे हैं कि बीजेपी में शामिल हो जाइए चुनाव लड़ाने और मंत्री बनाने की पूरी शर्त है, आपका कोई खर्च नहीं लगेगा। कंबल बाबा के ऑफर को सुनने के बाद कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज ने कहा कि मैं कांग्रेस के साथ विश्वासघात नहीं कर सकता।

कांग्रेस विधायक ऑडियो में कंबल बाबा से ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, “नहीं सुनिए हम तो महाराजा साहब को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, फिर हम मंत्री बनें न बनें हम विधायक सिर्फ बनें रहें उतना ही बहुत है।”

इस ऑडियो में रामदयाल उइके के बीजेपी शामिल होने पर भी बात हुई है। इसमें कंबल बाबा को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उइके का सौदा 10 करोड़ के साथ ही मंत्री पद की शर्त पर फाइनल हुआ है।

इलाहाबाद का नाम बदले जाने पर बोले दिग्विजय- BJP के बस दो ही काम, काटो फ़ीता और बदलो नाम

सत्ता के गलियारे में अच्छी पकड़ रखने वाले कंबल बाबा को छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा का करीबी बताया जाता है। वह पैकरा की शुगर की बीमारी का इलाज भी कर चुके हैं।

यह कोई पहली बार नहीं है जब बीजेपी का नाम दूसरे दल के नेताओं को तोड़ने में आया हो। इससे पहले कर्नाटक चुनावों के बाद राज्य में सरकार बनाने के लिए बीजेपी पर कांग्रेस के नेताओं को खरीदने की कोशिश के आरोप लगे थे।

1 COMMENT

  1. इस से तो यह भी सिद्ध होता है कि कांग्रेस के कुछ नेता बिकाऊ हैं l अच्छा के लिए अच्छा है सारे दगा बाज और बिकाऊ पार्टी छोड़ रहे है, पर BJP गंदी पार्टी के रूप में जरूर उभर रही है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here