कर्नाटक में बीजेपी की सरकार आने का असर दिखाई देने लगा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, ये वीडियो कर्नाटक के मैंगलोर एक शॉपिंग मॉल का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक शख्स ये कहते हुए नज़र आ रहा है कि ये देश हिंदुओं का है, मुसलमानों को यहां नहीं आना चाहिए

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और एक नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

देश में सब अच्छा है! बेटी बचाने का जुमला देने वालों ने ‘बेटी’ को ही जेल में डाल दिया : अखिलेश

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलुरू मॉल के अंदर किसी बात को लेकर दो समुदायों के युवकों में बहस हो गई। युवक मंजूनाथ ने आरोप लगाया है कि जब वह बुधवार को मंगलुरु के एक मॉल में घूम रहा था तभी कुछ छात्रों ने उसके साथ मारपीट की। वहीं दूसरी तरफ विवाद की वजह भी सामने आई है। पिटाई करने वालों ने कथित तौर पर मंजूनाथ द्वारा ‘भारत एक हिंदू राष्ट्र है और यहां मुसलमानों को नहीं रहना चाहिए’ जैसी बात कहने पर हाथापाई की है।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है, साथ ही पुलिस ने इस मामले को ज्यादा तूल ना देने को कहा है। पुलिस ने बंटवाल निवासी मंजूनाथ पर हमला करने वाले एक नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

IAS पार्थ सारथी बोले- मैंने न्यूज़ देखना छोड़ दिया, अब मेरी ज़िंदगी बेहतर है, आप भी ट्राई करें

पुलिस का कहना है कि ये छोटी सी घटना है, इसे सनसनीखेज नहीं बनाना चाहिए। इस बीच, मंजूनाथ को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और हाथापाई के दौरान लगी चोटों का इलाज चल रहा है।

बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की घटना देश के अलग अलग हिस्सों में देखी गई है। पिछले दिनों जबरन ‘जय श्री राम’ का नारा ना कहने पर एक मुस्लिम शख्स को ट्रेन से फेक दिया था। वहीं राजधानी दिल्ली में भी ऐसी घटना हुई थी।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here