दिल्ली में आज पेट्रोल पंप मालिकों ने हड़ताल बुलाई है। इस दौरान पेट्रोल पंपों से जुड़े सीएनजी डिस्पेंसिंग यूनिट भी बंद रहेंगे। दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (डीपीडीए) ने केजरीवाल सरकार द्वारा पेट्रोल और डीज़ल पर वैट न घटाने के विरोध में यह फैसला लिया है।

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस हड़ताल को बीजेपी प्रायोजित बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “भाजपा ने पेट्रोल वालों को धमकी दी है कि जो आज हड़ताल नहीं करेगा, उस पर इंकम टैक्स की रेड कराई जाएगी”।

इसके साथ ही केजरीवाल ने तेल कंपनियों पर हमला बोलते हुए लिखा, “तेल कंपनियों ने भी धमकी दी है कि जो पेट्रोल पम्प हड़ताल नहीं करेगा, उसके ख़िलाफ़ सख़्त ऐक्शन होगा”।

अगर सरकार राफ़ेल की 4 फाइलें दे तो मैं PM मोदी को 4 दिनों में जेल भिजवा दूंगाः केजरीवाल

उन्होंने आगे लिखा, “भाजपा वाले दिल्ली वालों को तंग करना बंद करें। ये दिन दहाड़े गुंडागर्दी बंद करें”।

बता दें कि दिल्ली पेट्रोल डीलर्स असोसिएशन (डीपीडीए) ने सोमवार सुबह 6 बजे से मंगलवार सुबह 5 बजे तक के लिए 400 पेट्रोल पंपों के बंद रहने की घोषणा की है।

डीपीडीए के अध्यक्ष निश्चल सिंघानिया ने कहा, ‘केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल की कीमत 4 सितंबर को 2.50 रुपये कम कर दी है। इसके बाद हरियाणा और यूपी सहित कई राज्यों में वैट में कटौती की गई, जिससे वहां के लोगों को राहत मिली है।

AAP मंत्री के घर IT का छापा, केजरीवाल बोले- भगौड़े नीरव-माल्या से दोस्ती और रेड हम पर?

लेकिन दिल्ली सरकार ने पेट्रोल और डीजल दोनों पर वैट घटाने से इनकार कर दिया है, जिससे पड़ोसी राज्यों हरियाणा और यूपी की तुलना में ईंधन यहां ज्यादा महंगा हो गया है।’

डीपीडीए अध्यक्ष के इन आरोपों को केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने खारिज कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली में चार मेट्रो शहरों में से सबसे कम पेट्रोल के दाम हैं। मुंबई में दिल्ली की अपेक्षा 6 रुपये ज्यादा दाम हैं”। उन्होंने पेट्रोल की कीमतों का एक डेटा भी शेयर किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here