मोदी सरकार से नाराज़ दिल्ली मार्च पर निकले किसानों को गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया गया। भारी मात्रा में तैनात पुलिस बल ने किसानों के जत्थे को रोकने के लिए उनपर जमकर लाठियां बरसाईं। मार्च पर निकले भूखे किसानों पर पानी की बौछारों के साथ-साथ आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।

दरअसल, भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान बिजली रेट में कमी, कर्जमाफी, गन्ना की कीमतों समेत कई अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

यह किसान दिल्ली मार्च के लिए 23 सितंबर को हरिद्वार से चले थे, जो सोमवार को गाजियाबाद में दिल्ली की सरहद तक पहुंच गए।

4 साल में मोदी ने एक भी वादा पूरा नहीं किया, इसलिए आज किसान सड़कों पर आंदोलन कर रहा है : अखिलेश यादव

जब किसान बॉर्डर पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। आज सुबह जब किसानों ने पुलिस बैरिकेडिंग को पार करने की कोशिश की तो पुलिस ने उनपर लाठियां भांजनी शुरु कर दी। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पुलिस की इस कार्रवाई में कई किसान घायल हो गए।

पुलिस द्वारा किसानों पर किए गए लाठीचार्ज की चौतरफ़ा आलोचना हो रही है। विपक्ष इस मामले को लेकर लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है।

MP में किसानों पर गोलियां और UP में किसानों पर लाठियां चलाई जाती है, ये ज़ुल्म की इंतहा हैः संजय सिंह

इसी फेहरिस्त में अब आम आदमी पार्टी नेता और कवि कुमार विश्वास का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने इस मामले को लेकर अपने अंदाज़ में केंद्र की सत्ता पर आसीन बीजेपी की कड़ी निंदा की है।

कुमार विश्वास ने ट्विटर पर पुलिस द्वारा दिल्ली मार्च पर निकले किसानों को बलपूर्वक रोके जाने की ख़बर को शेयर करते हुए लिखा, “जो धरापुत्र का शोषक हो वो हर शासक नकारा है, जिस पर किसान का रक्त गिरे वो राजपुत्र हत्यारा है…!”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here