देशभर में प्याज के बढ़े दाम से लोगों की सब्जी फीकी पड़ गई है। जिनको 1 किलो प्याज लेना है वो आधे किलो प्याज से काम चला रहे हैं। लेकिन आगामी हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए प्याज कोई मुद्दा नहीं है। एबीपी न्यूज़ शिखर सम्मेलन में हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्षा कुमारी शैलजा ने बीजेपी को लेकर बड़ी बात कही है।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हरियाणा में 70 पार की बात कर रही है। इसपर जब कुमारी शैलजा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “क्या बीजेपी प्याज की कीमतों के 70 पार होने की बात कर रही है?”

शैलजा ने आगे कहा कि, बीजेपी स्थानीय मुद्दे भूल चुकी है। एनआरसी, 370 हरियाणा में मुद्दा नहीं हैं, सीएम खट्टर ने 370 को कश्मीरी महिलाओं से जोड़ दिया।

उन्होंने आगे कहा कि, कांग्रेस में जाति के आधार पर नहीं राजनीतिक स्थिति के हिसाब से फैसला होता है। हम 36 बिरादरी की बात करते हैं। हम सबको साथ लेकर चलते हैं। शैलजा ने एक सवाल के जवाब में कहा, हरियाणा में कांग्रेस पार्टी में कोई फूट नहीं है। पार्टी सबको साथ लेकर चलती है। सभी नेताओं कार्यकर्ताओं का लक्ष्य एक है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीख की घोषणा कर दी है। राज्य में 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे। अभी हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अशोक तंवर की जगह कुमारी शैलजा को हरियाणा की कमान सौंपी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here