सत्ता में बैठे नेताओं की नाकामी अब खुद उनके घर पहुँचने लगी है। बिहार की राजधानी पटना में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से बाढ़ के हालत पैदा हो गए है। आम जनता के साथ साथ अब सत्ता में बैठे नेता भी इसका शिकार होने लगे है। मामला पटना के राजेन्द्र नगर इलाके का है जहां सूबे के उप-मुख्यमंत्री पिछले चार दिनों से फंसे हुए थे आज उन्हें एनडीआरएफ की टीम ने निकाला है।

दरअसल बिहार के कई इलाकों में पिछले कई दिनों ने बारिश हो रही है। अस्पताल थाना जेल मॉल हर जगह पानी ने भर चुका है। इलाकों में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण शहर में ही हजारों की संख्या में लोग अपने घरों में फंस गए हैं। ऐसे में एनडीआरएफ और अन्य आपदा प्रबंधन की टीमें युद्धस्तर पर लोगों के रेस्‍क्यू का काम कर रही हैं।

इनमें आम लोगों के साथ साथ खास लोग यानी की उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी शामिल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उप मुख्यमंत्री जो पटना (Patna) के राजेंद्र नगर इलाके में थे और पिछले चार दिनों से पानी के चलते फंसे हुए थे। बाद में एनडीआरएफ (NDRF) की टीम वहां पहुंची और नाव पर बैठा कर उन्हें किनारे पर छोड़ा। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान उनका परिवार भी उनके साथ था।

इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार सहित सुशील मोदी पर निशाना साधा है। लालू ने लिखा- विपक्ष को गाली दे-देकर बिहार में इतना बिकासे कर दिए है कि अब सुशील अपने और नीतीश के 15 बरस के ‘विकास’ के साथ सड़क पर खड़ा है।

बता दें कि बिहार अभीतक इस बारिश के चलते 29 लोगों अपनी जान गवा चुके है, वहीं ज़्यादातर लोग बड़ी संख्या में लोग लापता बताए जा रहें हैं। राज्य की राजधानी पटना में तो हालत दिन बा दिन और बदतर होता जा रहा है।

कुछ इलाकों में हालात इतने खराब हैं कि यातायात पूरी तरह से ठप हो चुका है और शहर में घंटों से बिजली आपूर्ति नहीं हो सकी है। पूरा शहर ही झील में तब्दील हो गया है। राजेंद्र नगर और पाटलिपुत्र कॉलोनी जैसे निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here