महात्मा गांधी के करीबी वेंकट कल्याणम ने मौजूदा दौर के शासकों को नकारा बताया है। उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘इस वक्त के शासकों से कहीं बेहतर अंग्रेज़ शासक थे। मैं मौजूदा सरकार पर उस वक्त की अंग्रेज़ी हुकूमत को तरजीह दूंगा’।

द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 96 वर्षीय महात्मा गांधी के निजी सचिव रहे वेंकट कल्याणम ने मंगलवार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर तमिलनाडु के मदुरै में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उन्हें लगता है कि भारत में वर्तमान समय के शासक वह व्यवस्था स्थापित करने में नाकाम रहे हैं जिसकी कल्पना गांधी जी ने की थी।

मारेंगे-गाली देंगे, मगर उसी के सामने सर झुकाएंगे, इसी मजबूती का नाम ‘महात्मा गांधी’ है

मौजूदा सरकार की तुलना अंग्रेज़ी हुकूमत से करते हुए कल्याणम ने कहा कि अंग्रेज़ों के समय में यहां कोई भ्रष्टाचार नहीं था। गांधी जी ने खुद कई बार अंग्रेज़ी हुकूमत की प्रशासनिक उत्कृष्टता की तारीफ़ की थी।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर आज़ादी के बाद सरकार नेता जी के नेतृत्व में बनी होती तो प्रशासनिक व्यवस्था बेहतर हो सकती थी।

गांधी जयंती के दिन भी किसानों पर गोलियां चलवाकर मोदी ने साबित कर दिया, ये गोडसे के लोग हैं

इस मौके पर उन्होंने हॉबी ट्रस्ट को लांच किया। जिसका उद्देश्य गांधी जी की आदतों का प्रचार-प्रसार करना है, जिसमें डाक-टिकट संग्रहण शामिल है।

बता दें कि तमिलनाडु के रहने वाले वेंकट कल्याणम 1943 से लेकर 1948 तक महात्मा गांधी के निजी सचिव थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here