ऑटो सेक्टर में आई सुस्ती की वजह पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ओला और ऊबर को ज़िम्मेदार बताया था। अब रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अर्थव्यवस्था पर नया ज्ञान लेकर आए है। एक कार्यक्रम में गोयल ने कहा कि अर्थव्यवस्था के बारे में गणना में मत जाओ, गणित में मत जाओ। मैथ्स ने कभी आइंस्टीन को ग्रेविटी की खोज में मदद नहीं की।

दरअसल पीयूष गोयल एक कार्यक्रम में जीडीपी गिरावट पर बहाना तलाश रहें थे। उन्होंने सोचा कि ओला ऊबर और ई रिक्शा के सिवा आर्थिक मंदी का ज़िम्मेदार किसको बताया जाए तो उन्होंने मशहूर विज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन को गुरुत्वाकर्षण(gravity) का आविष्कारक बता दिया जबकि ग्रेविटी की खोज करने वाले आइंस्टीन नहीं बल्कि आइजक न्यूटन थे।

क्या कहा गोयल ने

जब आप टीवी पर देखते है कि पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने जा रहें है देश की जीडीपी 12% होना चाहिए और है 5% या 6% इस गणित में मत जाईये क्योंकि मैथ ने आइंस्टीन को (gravity) ग्रेविटी खोजने में मदद नहीं की। अगर हम बने बनाए ढांचे पर काम करते रहगे तो मुझे नहीं लगता कि देश में कोई नया अविष्कार हो पायेगा।

गौरतलब हो कि पीयूष गोयल देश के वित्तमंत्री भी रह चुके है। कानून की पढ़ाई करने वाले गोयल मौजूदा मोदी सरकार में रेल मंत्री भी है। बेहतर होता अगर वो रेलवे प्लेटफार्म से ही सामान्य ज्ञान की एक किताब लेकर पढ़ लेते तो उन्हें पता हो जाता है कि ग्रेविटी की खोज आइंस्टीन ने नहीं बल्कि न्यूटन ने किया था।

साथ ही वो सुस्त अर्थव्यवस्था पर एक अच्छा कुतर्क कर पाते मगर ऐसे ज्ञान से बचने की ज़रूरत है जो देखने में गलती हो सकता है मगर ऐसा ज्ञान ख़तरनाक है जो एग्जाम में नंबर कटवा सकता है।

बता दें कि इससे पहले वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ऑटो सेक्टर में आई मंदी पर अजीब गरीब बयान दिया था। उन्होंने कहा कि वाहन क्षेत्र में नरमी के कारणों में युवाओं की सोच में बदलाव भी है। लोग अब खुद का वाहन खरीदकर मासिक किस्त देने के बजाए ओला और उबर जैसी आनलाइन टैक्सी सेवा प्रदाताओं के जरिये वाहनों की बुकिंग को तरजीह दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here