भारतीय मीडिया मौजूदा सरकार के आगे नतमस्तक है। ऐसा आरोप मीडिया पर हर बार लगता है मीडिया जैसे हिंदू मुसलमान के मुद्दे को भड़काए रखता है। वहीं दूसरी तरफ मीडिया का एक वर्ग ऐसा भी है जो सरकार से सवाल तो करता है मगर मेन स्ट्रीम मीडिया से उसे बेदख़ल कर दिया जाता है। कुछ ऐसी ही बात आज राजस्थान से BJP सांसद नरेंद्र कुमार ने भी कही।

नरेंद्र कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोदी जी का विरोध कौन कर सकता है? यहां तक कि मीडिया भी नहीं, मोदी जी राष्ट्रहित के लिए काम कर रहें है। आज दुनियाभर में भारत का नाम रोशन हो रहा है तो उसमें सभी वर्ग के लोगों को ख़ुशी होती है। जैसा बयान BJP सांसद ने दिया है इस तरह का बयान अक्सर बीजेपी के नेता देते रहते है।

इससे पहले भी BJP के कई नेता इस तरह का बयान देते रहे है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तो प्रधानमंत्री मोदी को भगवान करार दे चुके है।

अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि जिस देश की मीडिया ही सत्ता के आगे नतमस्तक हो वहां किसे इंसाफ मिलेगा और तमाम कमियों के लिए सवाल किस इंसान से किया जायेगा ये पता लगा पाना मुश्किल है।

BJP नेता कहते हैं सभी पार्टियां मिलकर भी हमें चुनाव नहीं हरा सकतीं क्योंकि हमारे पास EVM हैः ठाकरे

मगर BJP सांसद के बयान से एक बात तो साफ़ हो जाती है कि मीडिया पूरी तरह से सत्ता के कब्जे में है। अगर किसी ने भी सवाल पूछने की हिम्मत दिखाई तो उसे चैनल और संस्थान से बाहर का रास्ता दिखा दिया जायेगा। अगर संस्थान भी सवाल करता है तो उसपर इनकम टैक्स से लेकर तमाम जांच एजेंसीयों से जांच करवा दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here