मिस कोहिमा ब्यूटी पेजेंट 2019 की सेकंड रनर-अप ने प्रधानमंत्री मोदी को एक महत्वपूर्ण हिदायत दी है। उन्होनें कहा है कि प्रधानमंत्री को गाय के बजाए महिलाओं पर ज़्यादा ध्यान देना चाहिए।

दरअसल, 18 साल की Vikuonuo Sachu से जब जजों ने पूछा कि “अगर प्रधानमंत्री मोदीजी उन्हें बात-चीत के लिए आमंत्रित करेंगे तो वे उनसे क्या कहेंगी?”

इसका जवाब देते हुए Vikuonuo Sachu ने कहा कि अगर भारत के प्रधानमंत्री आमंत्रित करते हैं तो वो उनसे गायों के बजाए महिलाओं पर ज़्यादा ध्यान देने के लिए कहेंगी”।  इसके बाद वहां बैठी जनता ने Sachu के लिए खूब तालियां बजायी। उनके जवाब से जज इतने प्रभावित हुए की उन्हें दूसरे ख़िताब से भी नवाज़ा गया।

मोदी सरकार से अक्सर महिला सुरक्षा पर सवाल पूछे जाते हैं। एक तरफ तो चिन्मयानंद और उन्नाव मामलों में सरकार पर दोषियों को बचाने तक के आरोप लगे हैं। वहीं दूसरी तरफ सरकार को गाय के नाम पर राजनीति करने के लिए आलोचना झेलनी पड़ी है।

Vikuonuo Sachu का बयान सरकार के इसी रवैये पर सवाल खड़े करता है। उनके जवाब से साफ़ पता चल रहा है कि वो प्रधानमंत्री मोदी से ये कहना चाहती है की उनकी पार्टी और उनकी सरकार को गाय के नाम पर सांप्रदायिक राजनीती नहीं करनी चाहिए। साथ ही सरकार को महिलाओं के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए, उनकी सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए।

Sachu के इस बयान के समर्थन में कईं लोगों ने ट्वीट भी किया। मानसी जैन ने लिखा- “किसी ने तो कहा।”

हैदर अली ने ट्वीट कर लिखा, “गायों से ज़्यादा महिलाओं पर ध्यान दीजिए। मिस कोहिमा प्रतियोगी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सन्देश।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here