“मेरे पास एक अभी प्रॉपर्टी नहीं है, मैं किराए पर रहता हूँ। दस साल से मुंबई में रह रहा हँ, पाई-पाई जमा करके मैं नवरात्रि में घर लेने जा रहा था। मोदी जी प्लीज कृपा कीजिए, आपका बहुत हो चुका। आप गरीबों के ऊपर बार-बार वार कर रहे हो। इतनी बार वार कर रहे हो कि गरीबों को जीने नहीं दे रहे हो। आप किसकी सरकार चला रहे हो और किसके लिए आए हो?” ये कहना है मुंबई के PMC बैंक के पीड़ित शख्स का।

पीड़ित शख्स ने आगे कहा कि मैं कट्टर मोदी भक्त हूँ, लेकिन आज मैं रो रहा हूँ। मैं सभी मोदी भक्तों को बोलता हूँ कि तुम भी एक दिन कुंए में जाओगे।

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने PMC बैंक पर 6 महीने का प्रतिबंध लगा दिया है। जिसके तहत इस पहले बैंक में किसी भी खाताधारक को 6 महीने में सिर्फ 1000 रुपये निकालने की अनुमति दी गई थी। लेकिन पीड़ितों के दबाव के चलाते पैसा निकालने की सीमा एक लाख तक कर दी गई।

PMC बैंक डूबा तो निकलकर आया BJP कनेक्शन! निरुपम बोले- बैंक के सभी निदेशक भाजपा से जुड़े हैं

बैंक के इस तुगलगी फरमान के बाद खाताधारक परेशान है। उनका रो-रो कर बुरा हाल है, बैंक शाखा के बाहर अपने पैसे पाने के लिए खाताधारकों की रोजाना भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है। पीड़ितों में से किसी कको घर खरीदना है तो किसी को घर चलाने के लिए पैसे निकालने हैं लेकिन बैंक एकदम खाली पड़ा है। यहां बैंक शाखा में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं रहता।

कुछ खाताधारकों ने अपनी जीवनभर की मेहनत से कमाई रकम न मिलने पर आत्महत्या करने की बात कही है। बैंक शाखा के बाहर एक महिला खाताधारकों ने कहा कि, “अगर आपका पैसा होता तो आप क्या करते? 6 महीने आप FD नहीं निकाल सकते पैसा नहीं निकाल सकते तो क्या 6 महीने भूखा मरेगा आदमी? जिसकी माँ मर रही होगी, बाप मर रहा होगा उसके लिए कौन देगा पैसा, आरबीआई देगा कि बैंक देगा?”

मुंबईः PMC खाताधारकों ने RBI दफ़्तर के सामने किया प्रदर्शन, लगाए ‘चौकीदार चोर है’ के नारे

गौरतलब है कि, बैंक के लगभग सभी निदेशक भाजपा के साथ जुड़े हुए हैं। पीएमसी बैंक के कुल लेनदेन का 73 फीसदी कर्ज सिर्फ ‘एचडीआईएल डेवलपर्स’ नाम की एक ही कंपनी को दे दिया गाय। जिसके तहत बैंक ने कुल 8,880 करोड़ का कर्ज बांटा, जिसमें एचडीआईएल को 6,500 करोड़ रुपये का कर्ज दे दिया गया। यह बात बैंक के एमडी जॉय थॉमस ने स्वीकार की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here