प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए लिखा गया है, ‘एक ही परिवार को बड़ा करने में सबको छोटा किया’। 

यह ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान के बाद किया गया, जिसमें उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की उपलब्धियों को याद करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि एक ही परिवार (गांधी परिवार) को बड़ा बताने के लिए, देश के अनेक सपूतों के योगदान को भी भुलाने का प्रयास किया गया।

यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आज़ाद हिंद सरकार की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में कही थी। इस बयान के बाद पीएम मोदी पर कांग्रेस ने झूठ बोलने और इतिहास को ग़लत ढ़ंग से पेश करने का आरोप लगाया।

मोदीजी, अगर कांग्रेस ने नेताजी को भुला दिया है तो हर गली-चौराहे पर उनकी प्रतिमाएं किसने लगाई है?

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ‘व्याकुल बीजेपी इतिहास फिर से लिखने की कोशिश कर रही है और सरदार पटेल एवं जवाहरलाल नेहरू के बीच तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं नेहरू के बीच एक काल्पनिक प्रतिद्वंद्विता पैदा कर रही है। इसने शुभ अवसरों का इस्तेमाल ओछे राजनीतिक हथकंडों के लिए किया है”।

वहीं, पीएमओ इंडिया के इस ट्वीट के बाद अब सोशल मीडिया पर यह सवाल उठ रहे हैं कि दलगत राजनीति के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को आख़िर क्यों इस्तेमाल किया जा रहा। लोगों का कहना है कि इससे प्रधानमंत्री कार्यालय की गरिमा गिर रही है।

कांग्रेस नेता ने फेसबुक पर लिखा- 2019 में हारेंगे मोदी, भड़के भाजपाइयों ने तलवार से काट डाला

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पत्रकार अभिसार शर्मा ने ट्वीट कर लिखा, “और इस ट्वीट ने प्रधानमंत्री कार्यालय की गरिमा को। कम से कम पीएम कार्यालय को तो इससे दूर रखिये सर”।

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने लिखा, “पीएमओ इंडिया के आधिकारिक हैंडल को दलगत राजनीति, कीचड़ उछालने और ट्रोल करने के लिए क्यों इस्तेमाल किया जा रहा है। यह हरकतें इस कार्यालय को छोटा करती हैं जनाब”।

2 COMMENTS

  1. 23-10-2018
    1-Dr.ANAND RAI‏Verified account @anandrai177 3h3 hours ago
    इसी अस्थाना ने #व्यापमं प्रकरण में हार्ड डिस्क से रिट्रीव हुई #Excel sheet प्रकरण में @ChouhanShivraj को क्लीन चिट दी थी, व्यापमं में कितने में सौदा हुआ इसकी जाँच भी #CBI Director करे @VTankha @PrashantO7 @digvijaya_28 @pbhushan1 @RahulGandhi pic.twitter.com/lUeERuaKCF
    2-Dr.ANAND RAI‏Verified account @anandrai177 3h3 hours ago
    https://khabar.ndtv.com/news/blogs/ravish-kumars-blog-can-pm-modi-speak-on-vyapam-scam-in-madhya-pradesh-1934430
    3-Pushpendra Vaidya‏ @PushpendraVaid1 Oct 21
    सयुंक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन की 2017 की रिपोर्ट के अनुसार भारत में कुपोषित लोगों की संख्या 19.07 करोड़ है। यह आंकड़ा दुनिया में सर्वाधिक है। देश में 15 से 49 वर्ष की 51.4 % महिलाओं में खून की कमी है। पांच वर्ष से कम उम्र के 38.4 फीसदी बच्चे अपनी आयु के मुताबिक कम लंबाई है pic.twitter.com/i4wncxT39G
    4-https://khabar.ndtv.com/news/blogs/ravish-kumars-blog-can-pm-modi-speak-on-vyapam-scam-in-madhya-pradesh-1934430
    5-https://khabar.ndtv.com/news/breaking-news/breaking-news-rahul-gandhi-pm-modi-supreme-court-muzaffarpur-rape-case-kathua-22-oct-2018-1935313?stky
    6-https://www.youtube.com/watch?v=KOhHWsTR7Nk

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here