सुस्त अर्थव्यवस्था से ऑटो सेक्टर संभल नहीं पा रहा है। यही वजह है कि तमाम बड़ी कंपनियों ने अब प्रोडक्शन कुछ दिन के लिए रोक दिया है। इन कंपनियों में मारुती से लेकर टाटा तक शामिल है अब इस लिस्ट में दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा भी शामिल हो चुकी।

जिसने मौजूदा तिमाही में अपने वाहन कारखानों में आठ से 17 दिन तक उत्पादन बंद रखने की घोषणा की है। इस घोषणा पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

ऑटोसेक्टर में मंदी की भयानक मार, टाटा-लीलैंड के बाद महिंद्रा के प्लांट 17 दिन रहेंगे बंद

प्रियंका गांधी ने लिखा- भाजपा सरकार से बस इतना ही कहना है कि आप जो इधर उधर की बात करके कारवाँ लुट जाने देने की जिम्मेदारी से बचना चाहते हो, यह मुश्किल होगा। लोग देख रहे हैं, एक और कम्पनी पर पड़ी मंदी की मार और लोग होंगे बेरोजगार।

दरअसल ऑटो सेक्टर में जीएसटी के कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी ने कहा कि वाहनों का पर्याप्त भंडार होने की वजह से प्रबंधन को ऐसा नहीं लगता कि इससे बाजार में उसके वाहनों की उपलब्धता पर असर पड़ेगा। कंपनी ने ये साफ़ किया है कि ये कदम सिर्फ इसलिए उठाया जा रहा है क्योंकि बिक्री का उत्पादन के साथ सामंजस्य बना रहे।

इससे पहले कंपनी ने अगस्त में कहा था कि वह जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान अपने विभिन्न कारखानों में उत्पादन 8 से 14 दिन तक बंद करेगी। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसने तिमाही के दौरान तीन दिन अतिरिक्त उत्पादन स्थगित रखने का फैसला किया है। इससे पहले 9 अगस्त, 2019 को कंपनी ने विभिन्न कारखानों में उत्पादन 14 दिन तक बंद रखने की घोषणा की थी।

ऑटो सेक्टर में गिरावट के लिए ओला-उबर ज़िम्मेदारः FM, पत्रकार बोलीं- शुक्र है नेहरू ज़िम्मेदार नहीं

घरेलू वाहन कंपनी ने इसके साथ ही कहा कि वह इस महीने के अंत तक कृषि उपकरण क्षेत्र में एक से तीन दिन तक उत्पादन बंद रखेगी। इस फैसले से एक बात साफ़ है कि सरकार की कोशिशों के बावजूद वाहनों की बिक्री में कोई इजाफा नहीं हुआ है। डिमांड अभी भी कमजोर है और डीलर्स के पास काफी स्टॉक बचा हुआ है।

बता दें कि देश में ऑटो सेक्टर की प्रमुख कंपनियां इस वक्त मंदी की मार से परेशान हैं। मंदी के चलते मारूती, टाटा और अशोक लीलैंड जैसी कंपनियों की कई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स बंद हो चुकी हैं। जिससे तकरीबन 10 लाख कर्मचारियों की नौकरी ख़तरे में आ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here