सीबीआई में नंबर एक और नंबर दो की लड़ाई पर मोदी सरकार द्वारा लिए गए फैसले पर चारों तरफा आलोचना हो रही है।

जिस तरह से रातों-रात राकेश अस्थाना के समर्थन में सरकार ने 13 अधिकारियों के ट्रान्सफर कर दिए गए, उसके बाद विपक्षी दल से लेकर पत्रकारों ने इस फैसले पर अपना विरोध दर्ज किया है।

पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने सोशल मीडिया पर लिखा, मेरा देश बदल रहा है। आरोपी अगर अपने वरिष्ट पर आरोप लगा दें तो वरिष्ट की छुट्टी। आरोपी की जाँच करने वाली टीम का तबादला।

CBI चीफ के समर्थन में उतरे सुब्रमण्यम स्वामी, बोले- आलोक वर्मा ईमानदार हैं, मोदी ने उन्हें क्यों हटाया?

सीवीसी को सीबीआई डायरेक्टर को ठिकाने लगाने का अधिकार। नये बिग बॉस एनएसए के सामने सारे संस्थान/अधिकारी नतमस्तक। नोट: देश का नाम गुजरात नहीं रखा जा सकता?

गौरतलब हो कि सीबीआई डायरेक्टर अलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया गया है।

सीबीआई ने नए चीफ एम नागेश्वर ने पदभार संभालते ही एक दर्जन से अधिक अधिकारीयों का ट्रान्सफर कर दिया।

पहले सुप्रीम कोर्ट के जज लड़ रहे थे अब CBI के अधिकारी लड़ रहे हैं, यही है मोदी के अच्छे दिन : संजय निरुपम

इन अधिकारीयों में सीबीआई डीएसपी अजय बस्सी का नाम भी शामिल है। डीएसपी अजय राकेश अस्थाना के खिलाफ दर्ज केस की जांच कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here