तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की तारीख़ का एलान होते ही कांग्रेस ने अपना प्रचार अभियान तेज़ कर दिया है। जिसके तहत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रदेश का दौरा किया। उन्होंने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर ज़ोरदार हमला बोला।

राहुल ने कहा, “पीएम मोदी ने लोगों से झूठे वादे किए और देश के युवाओं को गुमराह किया है। उन्होंने युवाओं और किसानों से जो वादे किए वो पूरे नहीं किये। पीएम मोदी ने लोगों से 15 लाख रूप देने का वादा किया था, लेकिन आज तक अपने वादों को पूरा नहीं किया”।

उन्होंने आगे कहा, “पीएम मोदी ने कहा था कि मैं प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहता हूं कि मैं चौकीदार बनना चाहता हूं। लेकिन पीएम मोदी ने नहीं बताया कि वो किसकी चौकादारी करेंगे।

पीएम मोदी गरीबों को चौकीदार नहीं है। बल्कि वे नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या और अनिल अंबानी के चौकीदार है।”

मुझको 5000 करोड़ और NDTV को 10,000 करोड़ की मानहानि से डराने वाले अंबानी, न मैं डरूंगा न NDTV

पीएम मोदी के साथ ही चंद्रशेखर राव पर हमला बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि तेलंगाना के सीएम बनते ही केसीआर ने भ्रष्‍टाचार शुरू कर दिया।

यूपीए की सरकार ने 10 साल में सबसे ज्यादा लोगों को गरीबी से निकालने का काम किया। उन्होंने दावा किया कि तेलंगाना में बेरोज़गार युवाओं को 3000 रुपये का बेरोज़गारी भत्ता दिलवाएंगे।

NDTV ने राफेल घोटाले की खबर दिखाई तो अंबानी ने किया मुकदमा, चैनल ने कहा- न डरेंगे न दबेंगे

बता दें कि 119 विधानसभा सीटों वाले तेलंगाना में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह कांग्रेस ने तेलंगाना के बदलते चुनावी समीकरण को देखते हुए गठबंधन करने का फैसला किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here