कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से राफेल मामले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रधानमंत्री मोदी को चोर बताते हुए राहुल ने सफाई देने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि फ़्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद हमारे प्रधानमंत्री को चोर कह रहे हैं और प्रधानमंत्री चुप हैं इसलिए हम मान रहे हैं कि वो भ्रष्ट हैं।

राफेल मामले पर फ़्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद का बयान सामने आने के बाद मोदी सरकार बुरी तरह फंस चुकी है।

राफेल घोटाला: राजदीप सरदेसाई बोले- सर्जिकल स्ट्राइक की सालगिरह पर फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद ने राफेल स्ट्राइक कर दी

बता दें कि अभी तक मोदी सरकार का कहना था कि उसने राफेल विमान समझौते में अनिल अम्बानी की कंपनी ‘रिलायंस डिफेन्स लिमिटेड’ का नाम फ़्रांस को नहीं दिया था बल्कि फ़्रांस की कंपनी ‘डासौल्ट’ ने खुद उसे अपना पार्टनर चुना था।

लेकिन इस समझौते के समय फ़्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रांसा ओलांदे ने फ़्रांस के न्यूज़ संगठन ‘मीडियापार्ट’ के साथ इंटरव्यू में कहा है कि फ़्रांस ने रिलायंस को खुद नहीं चुना था बल्कि भारत सरकार ने रिलायंस कंपनी को पार्टनर बनाने का प्रस्ताव दिया था।

राहुल गाँधी ने कहा, ‘फ्रांस के पूर्व राष्‍ट्रपति फ्रांस्‍वा ओलांद ने पीएम मोदी को चोर कहा है, मैं पीएम मोदी से कह रहा हूं कि आप इस मामले में सफाई दें। लेकिन वह इस पर कुछ बोलते ही नहीं।’

राहुल गांधी ने फ्रांस्वा ओलांद को धन्यवाद दिया, कहा- PM मोदी ने देश को धोखा दिया और आपने खुलासा किया

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा ‘पीएम मोदी को फ्रांस के पूर्व राष्‍ट्रपति के बयान पर सफाई देनी होगी कि वह सच बोल रहे हैं या झूठ।’

उन्‍होंने कहा ‘हम पूरी तरह से यह मान रहे हैं कि भारत के प्रधानमंत्री भ्रष्‍ट हैं। देश की जनता के दिमाग में भी यह बात बैठ गई है कि देश का चौकीदार चोर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here