देश में विधानसभा और लोकसभा चुनावों ने दस्तक दे दी है। बीजेपी जहां राममंदिर के मुद्दे पर एक बार फिर चुनाव लड़ने की तैयारी में दिखाई दे रही है।

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हिंदू होने का मतलब समझा रहें है। राहुल का ये बयान तब आया जब उनपर चुनाव के बहाने मंदिर-मंदिर जाने का आरोप लग रहा है।

मध्यप्रदेश दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने हिंदू होने का मतलब समझते हुए कहा कि हिंदू धर्म का मतलब सच्चाई है। हिंदू धर्म में अहंकार, नफरत, हिंसा कहीं नहीं लिखा है। हिंदू धर्म में लिखा है दूसरों का सम्मान करो और प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं ‘मेरे आने से पहले कुछ नहीं हुआ’।

पात्रा ने राहुल गांधी का गोत्र पूछा, प्रियंका बोलीं- राहुलजी का गोत्र भारतीयता है, आपका ‘मोदीयता’ है

राहुल गांधी ने इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधा और कहा कि शिवराज चौहान जी व्यापम में लगे रहते हैं। उनकी सोच पहले व्यापम, डंपर, ई-टेंडरिंग, रेत खनन और फिर इनसे बचूं कैसे! इसी में लगे रहते हैं।

मजदूर किसानों पर कैशलेस बनाने की पीएम मोदी की मुहीम पर राहुल ने कहा कि मजदूर, किसान और छोटे दुकानदार क्रेडिट कार्ड नहीं चलाते मोदी जी, ये कैश में काम करते हैं और ये लोग ईमानदार हैं।

अगर MP चुनाव में ‘व्यापम घोटाले’ की चर्चा नहीं हुई तो फिर वहाँ चुनाव नहीं, नौटंकी हो रही है : रवीश

उन्होंने कहा कि पूरा मध्य प्रदेश जानता है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के परिवार का हाथ व्यापम में था, व्यापम में 50 लोगों की हत्या हुई है, ई-टेंडरिंग में भ्रष्टाचार हुआ है।

बता दें कि मध्यप्रदेश में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने है। इस चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने है इसी सिलसिले में राहुल गांधी पहले ही मध्यप्रदेश में डेरा डाल चुके है बल्कि पीएम मोदी ने अभी चुनाव प्रचार की शुरुआत नहीं की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here