मोदी के राज में भारत की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. देश की GDP दर पिछले 6 सालों से सबसे कम है, यानी कि महज़ 5%. इस आंकड़ें पर अपनी हैरानी जताते हुए RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि जितना अनुमान लगाया गया था, GDP की विकास दर के आंकड़ें उससे भी खराब हैं.

दरअसल, CNBC-TV18 को इंटरव्यू देते समय शक्तिकांत दास ने कहा था कि GDP ग्रोथ रेट का 5 प्रतिशत का आंकड़ा उनके लिए चौंकाने वाला था. उनका कहना है कि GDP विकास दर का अनुमान 5.8 प्रतिशत लगाया गया था लेकिन 5 प्रतिशत के आंकड़े ने हैरान कर दिया.

अर्थशास्त्री अरुण कुमार का दावा- आज देश की GDP 5% नहीं 0% है और जिसकी वजह नोटबंदी-जीएसटी है

मोदी सरकार जनता को 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के सपने तो दिखा रही है, लेकिन देश में आयी मंदी का सच खुलके नहीं बता रही है. सरकार भले ही 5%जीडीपी के आंकड़े को नज़रअंदाज़ कर रही हो, लेकिन RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस आंकड़े पर अपनी हैरानी जताई है. दास ने कहा हो कि विकास दर के आंकड़ों का इतना कम आने के कारण का पता लगाया जा रहा है.

भारत की कमज़ोर होती अर्थव्यवस्था का असर देश के कईं सेक्टरों में भी देखने को मिल रहा है. ऑटो सेक्टर समेत कई अन्य क्षेत्र मंदी की चपेट में आ गए हैं , लोगों की नौकरियां जा रही हैं, सरकारी कंपनियों में कर्मचारियों को निकाला जा रहा है फिर भी सरकार का दावा है की वो भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here